कैमूर : कैमूर जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है जहां कुंभ मेला से वापस औरंगाबाद जिला जा रहे तीर्थ यात्रियों की टेंपो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। जिससे घटनास्थल पर ही एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं मां और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी आसपास के लोगों द्वारा मोहनिया पुलिस और एनएचएआई को दिया गया। घटनास्थल पर दोनों लोगों ने पहुंचकर सभी घायलों को उपचार करने के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में भर्ती कराया और डेड बॉडी का कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भभुआ भिजवा दिया है।
जानकारी देते हुए मोहनिया थाना प्रभारी प्रियेश कुमार प्रियदर्शी ने बताया टेंपो द्वारा मोहनिया थाना क्षेत्र के मुठानी के पास खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया है। जिससे टेंपो में सवार रहे एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं दो लोग घायल हैं। सभी लोग औरंगाबाद जिले के रहने वाले हैं। इनके द्वारा बताया जा रहा है कि सभी लोग कुंभ मेला से वापस अपने घर जा रहे थे। तभी आज सुबह घटना हुई है।
यह भी पढ़े : महाकुंभ यात्रा के दौरान मधुबनी स्टेशन पर AC बोगी में तोड़फोड़, श्रद्धालुओं ने तोड़े शीशे
यह भी देखें :
देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट