प्रयागराज: BJP के प्रदेश अध्यक्ष एवं बिहार सरकार में मंत्री दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई। दिलीप जायसवाल के साथ ही बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, क्षेत्र सह संगठन महामंत्री नागेन्द्र त्रिपति, संगठन महामंत्री भीखुभाई दलसानिया ने भी त्रिवेणी में स्नान किया। महाकुंभ में स्नान करने के बाद BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बेस्ट मैनेजमेंट का परिणाम प्रयागराज में दिख रहा है।
2025 के महाकुंभ में लाउड क्राउड और बेस्ट मैनेजमेंट गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जायेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ऐसा प्रबंध किया कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं का दिल जीत लेता है। यहां 45 करोड़ से अधिक लोगों ने त्रिवेणी में डुबकी लगाई और सभी उन्हें आशीर्वचन देते हुए वापस जा रहे हैं।
BJP कोटे के दो मंत्रियो ने महाकुंभ में लगाई डुबकी
इसके साथ ही BJP नेता सह बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आस्था, भक्ति और सनातन संस्कृति के अद्भुत संगम प्रयागराज में आज मगही पूर्णिमा के अवसर पर त्रिवेणी में स्नान का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस दिव्य अनुभव को शब्दों में समेटना संभव नहीं है। गंगा की लहरों में मोक्ष की अनुभूति, संगम की रेत पर अध्यात्म का स्पंदन और भक्ति में लीं असंख्य श्रद्धालुओं का यह महासागर है जहां करोड़ों श्रद्धालु त्रिवेणी में डुबकी लगा रहे हैं।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Kejriwal वाला हाल होगा नीतीश कुमार का, कर्मियों को वेतन नहीं मिलने के मामले में कांग्रेस ने कहा…
पटना से अंशु झा एवं विवेक रंजन की रिपोर्ट