Ramgarh : जिले के डाड़ी प्रखंड के रेलीगढ़ा पश्चिमी पंचायत में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, समेकित सहकारी विभाग परियोजना आईसीडीपी के तहत फसल गोदाम 100 एमटी क्षमता का शिलान्यास मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो व अन्यो द्वारा नारियल फोड़कर किया गया.
Ramgarh : 30 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा निर्माण
बताया गया कि यह गोदाम 30 लाख रुपए की लागत से बनाया जा रहा है. जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के किसान अपनी फसलों को रख सकेंगे. इससे क्षेत्र के किसानों के लिए खेती के लिए बेहतर भविष्य मिल पाएगा. सभी को राहत महसूस होगी. क्योंकि फसल के लिए गोदाम नहीं होने के कारण कई बार खेती में उपजे फसल असमय पानी, मौसम के बदलाव के कारण रखरखाव के अभाव में खराब हो जाया करते थे.
फसल गोदाम के बनने से इससे सुविधा महसूस होगी. मौके पर आजसू के केंद्रीय सचिव गुड्डू यादव, प्रखंड सचिव विनोद किस्कू, हीरा यादव, ऋषि दास, राजेश सिंह, दीपक झा, झुनझुन साव, सुनील किस्कू, राजेश किस्कू ,जुगनू, मदन राम, राजू प्रजापति, उत्तम वर्मा, विनोद प्रसाद, पवन समेत दर्जनो उपस्थित थे।
रामगढ़ से नमन नवनीत की रिपोर्ट–