IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच आज तीन मैचों की सीरीज का अंतिम मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इसमें भारत ने इंग्लैंड को 142 रनों से हरा दिया और सीरीज को 3-0 से जीत लिया। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित नहीं हुआ।
IND vs ENG: आज विराट का भी बल्ला चला
भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 356 रन बनाए। इसमें भारत की ओर से ओपनर शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 102 गेंदों में 112 रन बनाए। इसके अलावा आज विराट कोहली का भी बल्ला चला। उन्होंने 55 गेंदों में 52 रन बनाए। वहीं श्रेयस अय्यर ने 78 और विकेटकीप केएल राहुल ने 40 रनों का योगदान दिया। इसके साथ ही अन्य खिलाड़ियों के रनों के योगदान से भारत एक लंबा स्कोर खड़ा करने में सफल रहा।
IND vs ENG: तीसरे वनडे में भारत की 142 रनों से जीत
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 34.2 ओवरों में 214 रनों पर ही सीमट गई। इंग्लैंड को एक के बाद एक लगातार झटका लगता रहा, इससे टीम संकट से उबर नहीं पाई और हार का सामना करना पड़ा। भारत के लिए अर्शदीप, हर्षित राना, अक्षर पटेल और हार्दिया पांड्या ने दो-दो विकेट झटके।
IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराया
वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया था। इसमें भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हरा दिया था। इसके साथ ही भारत ने 2-0 से अजय बढ़त बनाकर इस सीरीज पर अपना कब्जा भी जमा लिया था। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 90 गेंदों में 119 रन बनाए।
इसके अलावा ओपनर शुभमन गिल ने भी 60 रनों का योगदान दिया, जबकि श्रेयस अय्यर ने 44 और अक्षर पटेल ने 41 रन बनाए। इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 304 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 305 रनों का लक्ष्य दिया है। इससे भारत ने 33 गेंद शेष रहते छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।
IND vs ENG: पहला वनडे में भी भारत ने जीता
इससे पहले भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर के वीसीए स्टेडियम में पहला वनडे मैच खेला गया था। इसमें भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। तीन मौचों की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इंग्लैंड ने 47.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर 248 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 249 रनों का लक्ष्य दिया था। इसे भारत ने 38.4 ओवरों में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया था।