नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 की मौत, उच्च स्तरीय जांच के आदेश

डिजिटल डेस्क : नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 की मौत, उच्च स्तरीय जांच के आदेश। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीते शनिवार रात करीब 10 बजे अचानक प्लेटफार्म नंबर 14 और 16 में भगदड़ मच गई। इस हादसे में 14 महिलाओं समेत 18 लोगों की मौत की खबर है। मरने वाले महिलाओं में 3 बच्चियां शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि शनिवार-रविवार की छुट्टी के चलते महाकुंभ में जाने के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचने से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। भीड़ को काबू करने के लिए पर्याप्त अमला न होने से हालात बेकाबू हाे गए। भीड़ एक-दूसरे पर चढ़ने लगी।

इस भगदड़ में 20 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सरकार ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

महाकुंभ की दो ट्रेनें कैंसिल पर होने पर मची भगदड़

प्रयागराज की ज्यादातर ट्रेनें यहीं से जा रही हैं। प्लेटफॉर्म भीड़ संभाल नहीं पाया और भगदड़ मच गई। भीड़ एस्क्लेटर और स्टेशन के दरवाजों की ओर भागी। इससे ओवरब्रिज व सीढ़ियों पर भीड़ बढ़ गई। महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों के बीते शनिवार की रात रद्द होने के कारण स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई थी।

अचानक ट्रेन के कैंसिलेशन की घोषणा के बाद यात्री घबरा गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति बन गई। वहीं, रेलवे प्रशासन का कहना है कि प्लेटफॉर्म नंबर-14 पर प्रयागराज एक्सप्रेस खड़ी थी। वहां भारी भीड़ जुटी थी। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस भी देरी से चल रही थी। उसके यात्री प्लेटफॉर्म नंबर 12-13 और 14 पर मौजूद थे।

लोगों की भीड़ अधिक थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सभी प्लेटफॉर्म पर भीड़ थी। लेकिन प्लेटफॉर्म 12 से लेकर 15 तक स्थिति बदतर थी। वहीं भगदड़ की स्थिति को देखते हुए रेलवे बार-बार प्लेटफॉर्म बदलने की घोषणा कर रहा था। इसी आपाधापी में भगदड़ मचने एवं लोगों के एक दूसरे को रौंदते हुए महाकुंभ को जाने वाली ट्रेन में हर हाल में घुसने की होड़ मचने का वाकया हुआ।

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, शनिवार रात 9.55 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 14-15 पर भगदड़ की सूचना मिली थी। चार गाड़ियों समेत स्टाफ को मौके पर भेजा गया।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीती रात मची भगदड़ के दौरान का दृश्य।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीती रात मची भगदड़ के दौरान का दृश्य।

भगदड़ के दौरान नई दिल्ली स्टेशन पर हर घंटे बिक रहे थे 1500 जनरल टिकट

नई दिल्ली स्टेशन पर हर घंटे रेलवे ने करीब 1500 जनरल टिकट बेचे। उम्मीद से ज्यादा भीड़ पहुंचने से स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई और भगदड़ मच गई। कई लोगों ने बताया कि उनके पास कंफर्म टिकट था, लेकिन इसके बाद भी वो ट्रेन में नहीं चढ़ पाए। वहीं जनरल टिकट वाले हजारों लोग बिना टिकट के ही ट्रेन में चढ़ गए।भारी भीड़ के कारण यात्रियों ने एक-दूसरे को धक्का दे दिया, जिससे कुछ यात्रियों को चोटें आईं।

जब तक रेलवे प्रशासन हालात को समझ पाता और सही वस्तुस्थिति का आकलन कर पाता तब तक एक दर्जन से अधिक महाकुंभ जाने की लालसा लिए श्रद्धालु काल की गराल में समा गए। मृतकों में 11 महिलाएं और 3 बच्चे शािमल हैं। दो की मौत लेडी हार्डिंग अस्पताल में हुई। रेलवे ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

एनडीआरएफ की टीम भी राहत के लिए स्टेशन पहुंच गई। लोकनायक अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुरेश कुमार का कहना है कि अभी अस्पताल में 12 लोगों का इलाज चल रहा है। सभी खतरे से बाहर हैं।

वही एक अन्य डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल में आए 15 शवों के पोस्टमार्टम कल होंगे। उन्हें पुलिस के तरफ से बताया गया है कि 9 शव के पोस्टमार्टम लोकनायक में होने हैं और 6 शव के पोस्टमार्टम राम मनोहर लोहिया अस्पताल में होंगे।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीती रात मची भगदड़ के दौरान का दृश्य।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीती रात मची भगदड़ के दौरान का दृश्य।

राष्ट्रपति, पीएम मोदी, गृह मंत्री, रेल मंत्री और CM Yogi नई दिल्ली हादसे पर दुखी

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि –‘ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में लोगों की मौत के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।’

हादसे की सूचना मिलने पर पीएम नरेंद्र मोदी भी दुखी हैं। पीएम मोदी ने कहा कि – ‘स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। अधिकारी उन लोगों की सहायता कर रहे हैं जो भगदड़ से प्रभावित हुए हैं।’

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि –‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से बहुत दुखी हूं। मेरी प्रार्थनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। पूरी टीम इस दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों की सहायता के लिए काम कर रही है।’

यूपी के CM Yogi आदित्यनाथ भी नई दिल्ली में हुए भगदड़ की घटना से गहरे मर्माहत हैं। इस हादसे पर CM Yogi ने कहा कि – ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में लोगों की मौत बेहद दुखद और हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्माओं को मोक्ष प्रदान करें, शोक संतप्त परिवारों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति दें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।’

Video thumbnail
बिहार करे पुकार आइये निशांत कुमार, पोस्टर के क्या हैं मायने
03:28
Video thumbnail
हजारीबाग, रामगढ़, रांची, सिमडेगा, जामताड़ा की प्रमुख खबरें। Jharkhand News। Top News। (22-02-2025)
07:49
Video thumbnail
शालिनी विजय ने क्यों छोड़ी थी नौकरी, क्या शादी टूटने के बाद से ही थी परेशान, क्यों हुआ ऐसा ? @22SCOPE
08:07
Video thumbnail
अन्नपूर्णा देवी ने हेमंत सरकार से पूछा कब का और किस मद में है बकाया, पहले जनता को बताएं | @22SCOPE
04:12
Video thumbnail
मंत्री जी का अब बदल गया पता, सारे मंत्री मिलेंगे अब एक ही जगह | Jharkhand Ministers Bungalow | CM |
04:14
Video thumbnail
रोजगार मेले में 1500 जॉब्स की आस में पहुंचे युवा, कितनों की उम्मीद हुई पूरी | Jobs Jharkhand | CM |
04:18
Video thumbnail
बिना अध्यक्ष के पिछड़ा वर्ग आयोग कर रहा काम, अध्यक्ष चुन फिर से आंकड़े जुटाने की आजसू ने रखी मांग
06:31
Video thumbnail
सर्वदलीय बैठक से ही आमने - सामने हुये पक्ष-विपक्ष, सत्र से पहले बढ़ी तकरार News@22scopestate@22SCOPE​
05:00
Video thumbnail
हज़ारीबाग़ में पेपर लीक मामले की तफ्तीश करती पुलिस कोचिंग संस्थानों से तलाश रही तार | Jac Board |
03:58
Video thumbnail
JLKM नेता देवेंद्र नाथ महतो का JPSC अध्यक्ष नियुक्ति को लेकर बड़ा बयान, कहा बन रही रणनीति
14:58