Chatra Crime : चतरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करते हुए एक साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही आरोपियों के पास से 2.58 ग्राम ब्राउन शुगर भी बरामद किया है। गिरफ्तार युवक का नाम मो तालिब, मो शाहबाज, चंदन राणा, सतीश कुमार है जो कि सदर थाना चतरा के निवासी है।
Highlights
ये भी पढ़ें-Jharkhand Politics : कल्पना सोरेन को जेएमएम में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, इस दिन…
Chatra Crime : गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक विकास पांडेय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चतरा पुलिस ने एक टीम बनाई। सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए डाढा मुख्य मार्ग स्थित मैदान में खरीद बिक्री की तैयारी में जुटे चार लड़के को 2.58 ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें- Dhanbad Crime : बचके रहना रे बाबा! धनबाद में घूम रहा एटीएम से पैसे उड़ाने वाला सिंडिकेट, मशीन से…
वही प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एसडीपीओ संदीप सुमन द्वारा बताया गया कि चारो व्यक्ति अवैध ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री एवं पीने पिलाने का कार्य किया करते थे। इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर करवाई की जा रही है। अन्य तस्करों के विरुद्ध गिरफ्तारी एवं छापेमारी किया जा रहा है।
सोनू भारती की रिपोर्ट–