क़टिहार: Katihar के मनिहारी में जनसुराज पार्टी के अनुमंडल स्तरीय कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कार्यालय का उद्घाटन जनसुराज पार्टी के कोर कमिटी सदस्य सत्यनारायण शर्मा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर के नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव में व्यवस्था परिवर्तन के लिए अभियान शुरू हो चुका है, और जनसुराज अपने प्रत्याशी उतारेगी। जिलाध्यक्ष मंसूर आलम ने कहा कि अब तक के जनप्रतिनिधियों ने जनता को ठगने का काम किया है, जिससे अपेक्षित विकास नहीं हो पाया।
Katihar में महादलित टोला में पहुंच मद्य निषेध मंत्री ने बच्चों को किया प्रेरित
जिला उपाध्यक्ष प्रदुम्न ओझा ने जनसुराज को प्रदेश के युवाओं, किसानों और वंचितों की आशा बताया। अनुमंडल अध्यक्ष संजीव कुमार देव ने संगठन के बूथ स्तर तक विस्तार की बात कही। शैफ अली खान ने Katihar के मनिहारी के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को रेखांकित करते हुए इसे विकास में पिछड़ा क्षेत्र बताया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों ने जनता के बजाय अपने विकास को प्राथमिकता दी। इस मौके पर डॉ सगीर, शैयदा नुजहत मंजूर, सुधा झा, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी शिवानी, श्रवण कुमार साह सहित अन्य नेता उपस्थित थे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- शराबबंदी लागू कर CM ने महात्मा गांधी के सपनों को साकार किया है, मंत्री रत्नेश सदा ने…
कटिहार से सुमन शर्मा की रिपोर्ट