फायरिंग रेंज में गोला फटने से धनबाद के बीएसएफ जवान संदीप कुमार सिंह शहीद  

Dhanbad– जैसलमेर के किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान गोला फटने से धनबाद के टुंडी प्रखंड के चरक कला गांव निवासी बीएसएफ संदीप कुमार सिंह की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य जवान गंभीर घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही बीएसएफ के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके है.

बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट गुरप्रीत सिंह ने जैसे ही परिजनों को दी कि पत्नी और माँ समेत अन्य परिवार दहाड़ मार रोने लगे. पत्नी बार-बार बेहोश हो रही है. घटना की जानकारी मिलते ही संदीप के पैतृक गांव चरक कला में मातम छा गया. लोग जवान के घर की ओर दौड़ पड़े. उन्हे विश्वास ही नहीं हो रहा था कि उनका संदीप नहीं रहा. अभी तो पूरी जिंदगी बाकी थी.

shahid 03 22Scope Newsबता दें कि भारत-पाकिस्तान बॉर्डर स्थित किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के जवान मोर्टार के साथ फायरिंग का अभ्यास कर रहे थे. अभ्यास के दौरान मोर्टार का गोला फटने से पास खड़े जवान संदीप सिंह और 4 अन्य जवान गंभीर रुप से घायल हो गए. इलाज के दौरान जवान संदीप सिंह ने दम तोड़ दिया. वहीं अन्य घायलों का इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि हादसे पर कमेटी गठित कर जांच के आदेश दे दिया गया है. किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में मोर्टार फटने से अक्सर हादसा होता रहता है. अब तक कई जवानों की मौत हो चुकी है.

 

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img