पटना : प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए लगातार विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। पूरे देश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से लोग प्रयागराज जाने के लिए आतुर हैं। ऐसे में पटना जंक्शन पर भी लोगों की भीड़ बड़ी संख्या में देखने को मिल रही है। रेलवे प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे महाकुंभ स्पेशल ट्रेन में लगातार श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ बड़ी हुई है कि लोग चढ़ने वाली सीडीओ पर लटके हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ बोगी के अंदर का नजारा यह है कि लोग एक-दूसरे के ऊपर चढ़कर किसी तरह से कुंभ नहना जाना चाहते हैं। पटना जंक्शन से न्यूज 22स्कोप की टीम कुंभ जाने वाली ट्रेन की स्थिति जानने की कोशिश की और लोगों से बात किया।
Highlights
पटना जंक्शन पर मगध एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए यात्रियों की उमड़ी भीड़
पटना जंक्शन होते हुए नई दिल्ली को जाने वाली तमाम ट्रेनों में इस समय प्रयागराज में लगे महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी जा रही है। केंद्र सरकार के द्वारा महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई जाने के बावजूद भी ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। प्रयागराज होते हुए दिल्ली जा रही है तमाम ट्रेनों में पैर रखने की जगह तक नहीं है। ऐसे में प्रयागराज जाने वाले तमाम श्रद्धालु या तो गेट पर लटक कर जा रहे हैं या फिर फूड स्टेप यानी की ट्रेन में बनी सीडीओ पर बैठ कर जा रहे हैं। पटना रेलवे स्टेशन पर जैसे ही मगध एक्सप्रेस पहुंची ट्रेन पर चढ़ने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने पटना जिले को दी 1404 करोड़ से अधिक की सौगात, कई योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास
यह भी देखें :
महीप राज की रिपोर्ट