BNMU दीक्षांत समारोह में अव्यवस्था के खिलाफ छात्र संगठनों में भारी आक्रोश, छात्र RJD-NSUI ने कराया विश्वविद्यालय बंद
Highlights
मधेपुरा: मधेपुरा के बीएन मंडल विश्वविद्यालय में 19 फरवरी को आयोजित दीक्षांत समारोह में अव्यवस्था के खिलाफ आज RJD-NSUI के छात्रों ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया और विश्वविद्यालय कार्यालयों को बंद करवा दिया। इस दौरान आक्रोशित छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन और कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्र संगठनों का आरोप है कि दीक्षांत समारोह में छात्रों से 1500 से 3000 रुपये तक वसूले गए, लेकिन सुविधाओं की भारी कमी थी। पानी, नाश्ता और शौचालय जैसी आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध नहीं थीं, जिससे छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हुई।
RJD-NSUI ने विश्वविद्यालय पर लगाया आरोप
इसके अलावा, कई प्रमाण पत्रों में त्रुटियां भी पाई गईं। समारोह की अव्यवस्थाओं को उजागर करने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहे हैं, जिससे विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। साथ ही पत्रकारों को भी बाहर रखा गया था। वहीं एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि बीएनएमयू में अराजकता चरम पर है। विवि की अस्मिता को धूमिल किया है। उन्होंने कुलपति से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने और छात्रों से वसूली गई राशि एवं खर्च का पूरा विवरण सार्वजनिक करने की मांग की।
Nishant का स्वागत है, केंद्रीय मंत्री मांझी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा…
RJD-NSUI ने कराया विश्वविद्यालय
छात्र राजद जिलाध्यक्ष निखिल यादव ने विवि प्रशासन पर भ्रष्टाचार और घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि छात्रों से ली गई राशि का उचित उपयोग नहीं किया गया। बीएनएमयू में पढ़ने वाले अधिकांश छात्र गरीब और मजदूर परिवारों से आते हैं, लेकिन उनसे अनुचित रूप से अधिक राशि वसूली गई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपनी जवाबदेही तय नहीं की, तो आंदोलन चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Samastipur में बच्ची का शव मिलने से सनसनी, दो पहले हो गई थी गायब
मधेपुरा से रमण कुमार की रिपोर्ट