पटना: अक्सर चोरी से बचाने के लिए साइकिल और मोटरसाइकिल को जंजीर से बांध कर रखते हुए लोगों ने आपने देखा होगा लेकिन क्या हो जब कोई ट्रेन (Train) को जंजीर से बांध कर रेलवे स्टेशन पर खड़ा करे। यह अजीबोगरीब मामला है पटना जिलांतर्गत बाढ़ रेलवे स्टेशन का जहां एक मालगाड़ी के ड्राईवर और गार्ड ने बाढ़ रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी खड़ा कर जंजीर से रेलवे पटरी से बांध दिया। प्लेटफ़ॉर्म नंबर दो पर Train के खड़ी करने की वजह से दुसरे ट्रेनों का प्लेटफ़ॉर्म बदलना पड़ा।
Highlights
ड्राईवर और गार्ड की पूरी हो गई थी ड्यूटी
बताया जा रहा है कि मालगाड़ी के ड्राईवर और गार्ड की 8 घंटे की ड्यूटी पूरी हो गई थी जिसके बाद उन्होंने Train को बाढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म नंबर 2 पर ट्रेन खड़ी कर दी। इसके बाद ड्राईवर और गार्ड ने इंजन के पहिए में ओट लगा दिया और एक बड़े जंजीर से पटरी में बांध कर ट्रेन को छोड़ दिया।
ICC चैंपियंस ट्रॉफी : भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज, पटना में हवन पूजा…
दूसरे Trains के बदले गए प्लेटफ़ॉर्म
बाढ़ रेलवे स्टेशन के मेन लाइन पर स्थित प्लेटफ़ॉर्म नंबर 2 पर मालगाड़ी खड़ी होने के कारण दूसरे ट्रेनों के लिए प्लेटफ़ॉर्म बदलना पड़ा। इस मामले में जब रेलकर्मियो से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से Train को जंजीर से बांधा गया था। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी शनिवार की शाम करीब 4 बजे बाढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- बिहार में आज काफी विकास कर रही है डबल इंजन की सरकार…