धनबाद: चीरागोड़ा की पीड़ित महिला इन दिनों इंसाफ के लिए थाना का चक्कर लगा रही है. दरअसल मामला कोर्ट से जुड़ा है. चार साल पहले पीड़िता धनबाद कोर्ट के एक अधिवक्ता के साथ उनके मुंशी का काम करती थी. अधिवक्ता को उनके पुत्र मनोज कुमार कोर्ट छोड़ने आते थे. इसी दौरान दोनों में मेल-मिलाप हुआ. मेल-मिलाप के बाद दोनों का प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ. जो कि धीरे-धीरे प्रगाढ़ होता चला गया. मनोज और पीड़िता ने आपस में चार साल पहले शादी कर ली. जिसके बाद इन दोनों के संतान भी हुए. लेकिन इस बीच ससुराल पक्ष के लोग ज्योति को प्रताड़ित करने के लगे. ज्योति से नियमित रूप से दहेज की मांग की जाने लगी. उनका आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर उनके साथ ससुराल पक्ष मारपीट किया करते थे. इस संबंध में उन्होंने पूर्व में धनबाद महिला थाना में पति सहित ससुराल पक्ष के विरूद्ध शिकायत दर्ज करायी थी. लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. वर्तमान समय में उनके ससुराल पक्ष के लोग मनोज की दूसरी शादी कराना चाहते हैं. जिससे पीड़िता परेशान है और पिछले कुछ दिनों से मनोज का कोई पता नहीं चल पा रहा है. उनकी आशंका है कि कहीं मनोज दूसरी शादी न कर ले. पीड़िता ने आहत होकर फिर से धनबाद महिला थाना का शरण लिया है और इंसाफ की गुहार लगा रही है.
जानकारी के मुताबिक महिला ने इससे पूर्व 25 अक्टूबर को महिला थाना में शिकायत दर्ज करायी थी. जिसमें उसने पति सहित ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना को लेकर शिकायत की थी. जानकारी के मुताबिक पीड़िता के पति पिछले दस दिनों से गायब हैं, जिनके संबंध में अबतक कोई जानकारी नहीं मिल पायी है.
रिपोर्ट- राजकुमार