Thursday, August 14, 2025

Related Posts

Shivaratri पर की गड़बड़ी तो खैर नहीं, शिवालयों में…

पटना: महाशिवरात्रि के अवसर पर पूरे देश समेत बिहार में भी जोरशोर से तैयारी की जा रही है। शिवरात्रि (Shivaratri) के अवसर पर एक तरफ जहां मंदिरों को सजाया जा रहा है तो दूसरी तरफ शिव बारात की तैयारी भी की जा रही है। शिवरात्रि (Shivaratri) के अवसर पर किसी भी तरह का कोई विवाद न हो इसके लिए बिहार पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) ने सभी जिलों के एसपी एसएसपी के साथ ही सभी रेंज के डीआईजी और आईजी को भी विशेष निर्देश जारी किया है।

PMCH के शताब्दी समारोह में जेपी नड्डा ने की सीएम की तारीफ, कहा ‘मैंने देखा है बदलता बिहार…’

Shivaratri पर शिवालयों की होगी सीसीटीवी से निगरानी

पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) ने सभी जिलों में स्थित शिवालयों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इसके साथी ही राज्य के शिवालयों में शिवालयों की निगरानी सीसीटीवी से की जाएगी। पुलिस मुख्यालय स्तर से सभी जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल भी मुहैया  कराया जायेगा। इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) ने आमजन से भी अपील की है कि Shivaratri के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी भी तरह की संदिग्ध स्थिति में मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को सूचना दें और पुलिस अधिकारियों को सहयोग करें।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    PMCH बन रहा विश्वस्तरीय, शताब्दी समारोह में CM ने कहा ‘हमारा विशेष लगाव…’

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe