पटना: राजधानी पटना में स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में BJP कोर कमिटी की बैठक की गई। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, दोनों उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी समेत केंद्रीय मंत्री और भाजपा कोटे से बिहार के मंत्री समेत पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे। कोर कमिटी की बैठक में बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।
दक्षिण बिहार में Pragati Yatra में सीएम ने की घोषणा, कैबिनेट ने दी 30 हजार करोड़ रूपये की स्वीकृति
बैठक में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी नेताओं से फीडबैक लिया और मंत्रियो के विभाग में हो रहे विकास कार्यों के बारे में भी जानकारी ली। इसके साथ ही बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर भी चर्चा कर नेताओं को जन जन तक राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुँचाने के निर्देश दिया। बैठक के बाद BJP नेताओं ने कहा कि आंतरिक बैठक थी, जो कि हमेशा होते रहती है। विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नेताओं को कई टास्क दिया है ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर एनडीए की सरकार बन सके।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- बिहार Cabinet की बैठक में 146 एजेंडों पर लगी मुहर, प्रगति यात्रा में की घोषणा में…
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
Highlights