Sunday, October 26, 2025
Loading Live TV...

Latest News

चुनाव के बीच खरना का प्रसाद खाने चिराग के घर पहुंचे CM नीतीश, पैर छूकर लिया आशीर्वाद

पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच छठ पूजा का महापर्व चल रहा है। कल यानी 25 अक्टूबर से चार दिन का चलने वाला महापर्व छठ की शुरुआत हुई थी। कल नहाय खाय से छठ पूजा की शुरुआत हुई। आज यानी 26 अक्टूबर को खरना है, वहीं 27 अक्टूबर को डूबते हुए सूर्य का अर्घ्य और 28 अक्टूबर को उगते हुए सूर्य के अर्घ्य के साथ छठ पूजा का समापन हो जाएगा।चिराग ने पैर छूकर नीतीश का लिया आशीर्वाद, फिर ले गए घर आपको बता दें कि इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव के बीच समय...

थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों को HIV संक्रमित खून चढ़ाने मामले पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी का आक्रोश: कहा — “यह गलती नहीं, पूरे स्वास्थ्य तंत्र...

Ranchi: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने झारखंड के चाईबासा जिले में थैलेसीमिया से ग्रस्त बच्चों को रक्त HIV संक्रमित खून चढ़ाए जाने की घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने इस मामले को “अत्यंत भयावह और अमानवीय लापरवाही” बताया। मंत्री ने कहा कि यह घटना केवल एक चिकित्सीय गलती नहीं, बल्कि संपूर्ण स्वास्थ्य तंत्र की विफलता का प्रतीक है। जिन बच्चों की जिंदगी उपचार से बचाई जानी थी, उन्हें लापरवाही और गैर-जिम्मेदारी ने आजीवन पीड़ा दे दी है। मामले की उच्चस्तरीय जांच होः  मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि केवल मुआवजे की घोषणा पर्याप्त नहीं है,...

सांसद सुधाकर का NDA पर जुबानी हमला, कहा- जो RJD छोड़कर गए हैं उन्हें जनता सिखायेगी सबक

कैमूर : बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। इसी बीच बक्सर सांसद सुधाकर सिंह और सासाराम सांसद मनोज राम भभुआ पहुंचे जहां उन्होंने राजद पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर महागठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। दोनों सांसद भभुआ विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी बिरेंद्र सिंह कुशवाहा के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे।सुधाकर सिंह का NDA पर करारा हमला, कहा- ये जुमलेबाज लोग हैं कार्यक्रम के दौरान दोनों सांसदों ने एनडीए के प्रत्याशी पर जमकर निशाना साधा। सांसदों ने कहा कि जो प्रत्याशी पहले...

महाशिवरात्रि : Bihar के अलग-अलग जिलों के शिवालय में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

आरा/सुल्तानगंज/भागलपुर/पटना सिटी/सासाराम/बेतिया/नवादा : महाशिवरात्रि हिंदू धर्म का प्रमुख त्योहार है, जो देवों के देव महादेव की पूजा को समर्पित है। यह पर्व फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मनाया जाता है। पुराणों के मुताबिक, फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी पर भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह हुआ था, इसलिए इस तिथि पर महाशिवरात्रि का महापर्व मनाया जाता है। पूरे देश सहित बिहार में आज यानी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। देश के हर शिवालय में सुबह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। राजधानी पटना के शिवालय में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। सीएम नीतीश कुमार भी देश और प्रदेश वासियों को महाशिवरात्रि की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

आरा और सुल्तानगंज में सुबह से ही जलाभिषेक कर रहे हैं श्रद्धालु 

आपको बता दें कि महाशिवरात्रि पर्व पर बिहार के अलग-अलग जिलों के शिवालय में सुबह से ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। बिहार के आरा और भागलपुर जिले के सुल्तानगंज, भागलपुर, सासाराम, बेतिया, नवादा और पटना सिटी में सुबह से ही भक्त गण शिवालय में जाकर जलाभिषेक कर रहे हैं। सुबह से शिवालय में लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है। आज महाशिवरात्रि का पर्व पूरे बिहार में धूमधाम से मनाया जा रहा है।

महाशिवरात्रि के मौके पर भोजपुर के आरा के सिद्धनाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

महाशिवरात्रि के मौके पर भोजपुर के आरा के सिद्धनाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर प्रशासन और स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के उपयुक्त इंतजाम किए हैं। बता दे कि आज महाशिवरात्रि है। उसे लेकर मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है। वहीं मंदिर में पूजा अर्चना को लेकर विशेष तैयारी और व्यवस्था रखी गई है।

यह भी देखें :

अजगैबीनाथ धाम में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर लाखों शिव भक्तों ने उत्तरवाहिनी गंगा में आस्था की लगाई डुबकी

भागलपुर जिले के सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर लाखों शिव भक्तों ने उत्तरवाहिनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। हर-हर महादेव के जयकारों पुरा अजगैबीनाथ नगरी हुए गुंजायमान हो गया। भक्तों ने अजगैबीनाथ मंदिर स्थित बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर गंगा जल चढ़ाते हुए मईया पार्वती को भी गंगा जल चढ़ाते हुए जीवन में सुख शांति समृद्धि की कामना किया। इस को लेकर अजगैबीनाथ मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरी के द्वारा महाशिवरात्रि की तैयारी मंदिर परिसर में करते हुए बाबा भोलेनाथ का शिव विवाह कार्यक्रम एवं शिव बारात की झांकी की तैयारी की जा रही है। दिन के एक बजे शिव बारात निकाली जाएगी। पूरे शहर में प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था किया गया है। नगर परिषद सुल्तानगंज के द्वारा गंगा घाट एवं पूरे शहर में साफ-सफाई युद्ध स्तर से किया जा रहा है। वहीं हजारों शिवभक्त गंगा जल लेकर पैदल और वाहनों से देवघर रवाना हुए।

Sultanganj Mahadev 22Scope News
अजगैबीनाथ धाम में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर लाखों शिव भक्तों ने उत्तरवाहिनी गंगा में आस्था की लगाई डुबकी

भागलपुर में धूमधाम से मनाया जा रहा है महाशिवरात्रि

संपूर्ण भारतवर्ष में आज महाशिवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का पर्व विशेष महत्व रखता है। यह उत्सव फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। मान्यता है कि इसी दिन भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था। इस अवसर पर शिव और पार्वती की भक्ति भाव से पूजा अर्चना की जाती है। वर्ष भर में आने वाली 12 शिवरात्रि में महाशिवरात्रि को सर्वाधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।

पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ लोगों ने बाबा महादेव पर किया जलाभिषेक

भागलपुर व आसपास के सभी शिवालयों में आज पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ लोगों ने बाबा महादेव पर जलाभिषेक किया और अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए श्रृंगार आरती भी की। अहले सुबह से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। इसी बाबत बसंतपुर स्थित महादेव मंदिर परिसर से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें अनगिनत महिला-पुरुष शामिल रहे। वहीं राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन भारत के पदाधिकारियों यथा सुमित कुमार, विभूति सिंह, संजीव कुमार और कार्तिक कुमार आदि को मेला समिति द्वारा अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

Bhagalpur Mahadev 22Scope News
पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ लोगों ने बाबा महादेव पर किया जलाभिषेक

ऐतिहासिक गौरी शंकर मंदिर में पूजा करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी

महाशिवरात्री के मौके पर पटना सिटी के प्रचीन गाय घाट स्थित ऐतिहासिक गौरी शंकर मंदिर में पूजा करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। श्रद्धालु लंबी कतार में खड़े हो कर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। वहीं युवतियां मंदिर में पूजा कर भगवान शिव और माता पार्वती की तरह सुखमय जीवन बिताने और अच्छे वर की कामना की। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर में पर्याप्त पुलिस बल की तैनात रहे।

वहीं नंदिनी की भी पूजा की जा रही है और नंदी से आग्रह किया जा है कि हमारी विनती शिव महादेव तक पहुंचाने की कृपा करें। इसलिए उनके कानों में लोग अपनी मांगे रखते हैं। नंदिनी के द्वारा शिवजी महादेव के वहां अपना अर्चना सुनने के लिए लोग आग्रह करते हैं। वहीं पटना सिटी के तमाम जगहों पर शिवालय को खूब सजाया संवारा गया है। भक्तों में काफी उमंग है। वहीं पटना सिटी के भगवत नगर, अमरनाथ और भूतनाथ रोड मंदिर कृषि वाले में भी काफी भीड़ देखी जा रही है। हर एक जगह जहां शिवालय हैं। वहां काफी संख्या में लोग महादेव का नारा लगाते हुए गंगाजल लेकर शिव के आराधना करते हुए पूजा अर्चना कर रही हैं।

Patna City Mahadev 22Scope News
ऐतिहासिक गौरी शंकर मंदिर में पूजा करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी

वहीं काफी संख्या में महिलाएं एवं युवती भी अपने मनोकामनाएं पूर्ण के लिए शिव की आराधना में लगे हुए हैं। वहीं शिवालय में प्रबंधक कमेटी के द्वारा भी काफी व्यवस्था किया गया है। किसी भी भक्त को किसी तरह का कष्ट नहीं हो इस बात की पूरी ध्यान रखी जा रही है। वहीं व्यवस्थापक की ओर से सारे प्रबंध किए गए। वहीं आज शोभा यात्रा की भी तैयारी है। पटना सिटी से झांकियां के साथ शोभा यात्रा निकाला जाता है। जिसमें बिहार विधानसभा का अध्यक्ष से लेकर तमाम गणमान्य व्यक्ति की उपस्थिति रहती है।

पटना सिटी के बैकुंठ धाम जहां पर श्रीराम-कृष्ण भी पूजा अर्चना किए थे

पटना सिटी क्षेत्र के बैकुंठ धाम की अलग महत्व है। महाशिवरात्रि के अवसर पर जो भक्त अपनी जो भी इच्छा लेकर जाते हैं। वहां मनोकामनाएं पूर्ण होती है यह बैकुंठ धाम पटना सिटी के बैकुंठ धाम के नाम से जाना जाता है। यहां की काफी प्राचीन मान्यताएं हैं। बतलाया जाता है कि प्रभु श्रीराम और प्रभु श्रीकृष्ण भी शिवजी की पूजा अर्चना यहां किया था। जो शास्त्र में इस चीज का वर्णन भी किया गया है।

Patna City Mahadev 2 22Scope News
पटना सिटी के बैकुंठ धाम जहां पर श्रीराम-कृष्ण भी पूजा अर्चना किए थे

वहीं पुजारी ने यह बतलाया कि यहां अनेक राजाओं के द्वारा भी यहां पूजा किया गया है जो काफी मान्यताएं हैं। इस मंदिर मे काफी संख्या में दूर-दूर से श्रद्धालु यहां आते हैं। गंगा में स्नान करके जलाभिषेक करते हैं। इस शिव महादेव के मंदिर का अलग परंपरा है और यहां आज और कल काफी भीड़ देखने को मिलता है। दो दिन तीन दिन तक लगातार महाशिवरात्रि के पर्व मनाया जाता है। यहां काफी संख्या में लोगों का आना शुरू हो गया है। वहीं गंगा तट पर बसे वैकुंठ धाम में लोग पहुंच कर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।

सासाराम के विभिन्न शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़

महाशिवरात्रि को लेकर सासाराम के विभिन्न शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है। लोग पूजा अर्चना में लगे हुए हैं। चुकी आज महाशिवरात्रि है और आज के दिन शिवालयों में विशेष पूजा अर्चना होती है। लोग सुबह से ही जलाभिषेक कर रहे हैं। सासाराम के विभिन्न शिवालयों के अलावे चेनारी के गुप्ता धाम में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है।

Sasaram Mahadev 22Scope News
सासाराम के विभिन्न शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़

बेतिया के शिवालय में भक्तों की लगी भीड़

महर्षी वाल्मिकि की तपोभूमि ऐतिहासिक बेतिया के मनोकामना शिवालय, बनकटवा के कोटेश्वरनाथ शिवालय, रामनगर के नर्मदेश्वर शिवालय और वाल्मीकिनगर के जटाशंकर शिवालय मे महाशिवरात्रि पर सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ी। हजारों हजार की संख्या में शिवभक्त बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे। वहीं इन शिवालय में कतारबद्ध होकर शिवभक्त अपनी बारी का इंतजार भी कर रहे हैं। ब्रह्म मुहूर्त से ही इन शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने के लिए भक्तों ने कतारबद्ध होकर जलाभिषेक कर रहे हैं शिव भक्त भी जलाभिषेक कर वहा लगे मेले में फल , सिंदूर और प्रसाद खरीदते दिखे। वहीं बेतिया के मनोकामना शिव मंदिर में भक्त भंडारा को भी चखे। वहीं इन शिवालय में रात्रि को भव्य शिव बरात व श्रृंगार भी निकलेगा।

Betia Mahadev 22Scope News
बेतिया के शिवालय में भक्तों की लगी भीड़

महाशिवरात्रि के मौके पर मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

नवादा आज महाशिवरात्रि पर सुबह से ही मंदिरों में भगवान महादेव का पूजा अर्चना किया जा रहा है। शहर के सभी मंदिरों में श्रद्धालु भगवान महादेव की पूजा अर्चना में जुटे हैं। बता दें कि महाशिवरात्रि भारतीयों का एक प्रमुख त्यौहार है। यह भगवान शिव का प्रमुख पर्व है। माघ फागुन फाल्गुन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाता है। माना जाता है कि सृष्टि का प्रारम्भ इसी दिन से हुआ था। पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन सृष्टि का आरम्भ अग्निलिंग के उदय से हुआ।

Nawada Mahadev 22Scope News
महाशिवरात्रि के मौके पर मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

यह भी पढ़े : हाजीपुर : बाबा हरिहरनाथ मंदिर में शिव विवाह की पूर्व संध्या पर किया गया हल्दी कार्यक्रम का आयोजन…

नेहा गुप्ता, श्वेतांबर कुमार झा, विभूति सिंह, सलाउद्दीन, दीपक कुमार, अनिल कुमार और उमेश चौबे की रिपोर्ट

Highlights

Related Posts

चुनाव के बीच खरना का प्रसाद खाने चिराग के घर पहुंचे...

पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच छठ पूजा का महापर्व चल रहा है। कल यानी 25 अक्टूबर से चार दिन का चलने...

कांग्रेस ने पहले फेज के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों...

पटना : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने आज यानी 26 अक्टूबर को थोड़ी देर पहले पहले चरण के चुनाव के लिए अपने स्टार...

PM मोदी 2 नवंबर को आएंगे पटना, करेंगे रोड शो, तैयारियों...

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी दो नवंबर को पटना में रोड शो करेंगे। इस दौरान पूरे शहर में...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel