Sunday, August 10, 2025

Related Posts

Giridih : दादी के अंतिम संस्कार में आया पोता बराकर नदी में समाया, मौत…

Giridih : जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां बराकर नदी घाट में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक अपनी चचेरी दादी के अंतिम संस्कार के लिए बराकर नदी घाट पर आया था इसी दौरान घाट में डूबने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान शिवम विश्वकर्मी को रुप में हुई है जो कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदडीहा गांव का रहने वाला था।

ये भी पढ़ें- Bokaro Rape : खून का रिश्ता तार-तार, मां ही निकली बेटी की कातिल, इस वजह से कर दी हत्या… 

मिली जानकारी के मुताबिक बदडीहा गांव में शिवम की चचेरी दादी का निधन हो गया था। निधन के बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वह गांव आया था। अंतिम संस्कार के लिए सभी बराकर नदी गए हुए थे। घाट के पास मुखाग्नि देने के बाद सभी लोग नदी में स्नान कर रहे थे।

Giridih : डैम में नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से डूबा

इसी दौरान उनमें से कुछ लोग नदी में बने चेक डैम में नहाने चले गए। नहाने के दौरान शिवम चेकडैम के पास बने गड्ढे में फंस गया और फिर उससे बाहर नहीं निकल पाया। दाह संस्कार में पहुंचे कई ग्रामीण शिव को बचाने के प्रयास में जुटे रहे पर वे शिवम को नहीं बचा पाए। जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई।

ये भी पढ़ें- Ramgarh CBI Raid : सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र में सीबीआई की छापेमारी से मचा हड़कंप… 

मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शिवम के शव को डैम से बाहर निकाला। जीवित होने की आस में परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शिवम घर का इकलौता पुत्र था।

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe