Sindari- नीमटॉड के समाज सेवी और प्रखर वक्ता स्व. सोना टूडू के 16वीं पुण्य तिथि पर तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष रमेश टुडू, गामा मंडल, घनश्याम गोरोबर, सोना संथाल समाज के कार्यकारणी समिति के अध्यक्ष सुखलाल मरांडी भी उपस्थित रहें.
मौके पर अतिथियों का परम्परागत रीति-रिवाज के साथ स्वागत किया गया. अतिथियों ने सोना टुडू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर समाज के प्रति उनके योगदान को याद किया. साथ ही सोना टूडू के अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प दुहराया.