Thursday, August 14, 2025

Related Posts

Hazaribagh: न हटी मीनार और न ही धर्म ध्वज, दोनों पक्षों में सहमति के बीच प्रशासन ने क्यों नहीं दी इजाजत?

Hazaribagh: जिले का डुमरौन इन दिनों देशभर में सुर्खियों में है। इस गांव में महाशिवरात्रि के दौरान दो समुदायों के लोग आपस में भिड़ गए थे। इसमें आधे दर्जन से अधिक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया था। दोनों समुदाय ने एक दूसरे पर पथराव भी किया गया था, जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग मामूली रूप से चोटिल हुए थे। यह घटना धर्म ध्वज और लाउडस्पीकर लगाने को लेकर हुई थी।

Hazaribagh: इस कारण हो रहा विवाद

जानकारी के अनुसार, गांव के पास में ही एक सरकारी विद्यालय है, जिसके प्रवेश द्वार पर मीनार बनी है। इस कारण गांव में पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है। इस विवाद को रविवार को समाप्त करने की कोशिश की गई। दोनों पक्षों ने बैठक कर तय किया कि मीनार और धर्म ध्वज को हिंदुस्तान चौक से हटा लिया जाएगा। जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता इस दौरान काफी सक्रिय नजर आए।

Hazaribagh: पक्ष ने प्रशासन से समय मांगा

उन्होंने ही झंडा हटाने के लिए हाइड्रा मशीन बुलाई, लेकिन बात नहीं बनने पर मशीन वापस कर दी गई। मामला सुलझाने के लिए सुबह 10 बजे से ही समाज के लोग सक्रिय नजर आए। हालांकि एन वक्त पर प्रशासन की दखलंदाजी के बाद मीनार और धर्म ध्वज नहीं हटाए गए। बताया जाता है कि एक पक्ष ने प्रशासन से दो दिनों का समय मांगा है। इसे देखते हुए प्रशासन ने इस पर रोक लगा दी।

Hazaribagh: दोनों पक्षों में सहमति को लेकर प्रयास

इस दौरान प्रशासन की ओर से एएसपी श्रुति, थाना प्रभारी संतोष कुमार, एडिशनल एसपी सदर अमित कुमार, इचाक बीडीओ संतोष कुमार समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। खासकर सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया। घर के छत पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया, जो दिन भर सक्रिय रहा। जब यह तय हो गया कि मीनार और धर्म ध्वज नहीं हटाया जाएगा तो बल को घर से नीचे बुला लिया गया। इस दौरान सदर एसडीओ लोकेश बारंगे भी मौजूद रहे। इन्हीं के हस्तक्षेप के बाद मीनार और धर्म ध्वज नहीं हटा।

Hazaribagh: मामले में 45 पर नामजद केस

इस घटना को लेकर प्रशासन की ओर से 45 नामजद और 27 अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है, जिसमें कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जब इस मामले में सदर एसडीओ लोकेश बारंगे से फोन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एक पक्ष की ओर से एक से दो दिन का समय मांगा गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

शशांक शेखर की रिपोर्ट

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe