Tuesday, September 30, 2025

Related Posts

इस छात्र संघ के लोगों ने सरकार पर साधा निशाना …

नवादा: एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने बिहार में शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर पदयात्रा का आयोजन किया. पदयात्रा में शामिल नेताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा और नारेबाजी की. एनएसयूआई के बिहार प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह ने कहा कि बिहार में शिक्षा का स्तर बद से बदतर होता जा रहा है. बिहार सरकार का शिक्षा व्यवस्था में सुधार की ओर कोई ध्यान नहीं है. जिससे यहां के छात्रों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. खासकर बालिकाएं माध्यमिक शिक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ती नजर आ रही हैं. जिसके कारण बिहार राज्य पीछड़ता जा रहा है.

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह ने कहा कि सरकार को महिलाओं के लिए अलग से महिला महाविद्यालय की स्थापना पर ध्यान देना चाहिए. साथ ही उन महाविद्यालयों परिसर के अंदर अलग से बालिका छात्रावास की स्थापना करनी चाहिए. ताकि सुदूरवर्ती इलाके की छात्राएं भी उच्च शिक्षा ग्रहण कर सके. राज्य में महिला महाविद्यालयों की कमी के कारण अधिकतर छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित रह जाती हैं. उन्होंने विश्वविद्यालयों में हो रहे भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाते हुए कहा कि चतुर्थवर्गीय कर्मचारी से लेकर उच्चाधिकारी तक भ्रष्टाचार में लिप्त दिखायी देते हैं. सभी अलग-अलग काम के लिए कमीशन लेते दिखते हैं. चुन्नू सिंह ने कहा कि शिक्षा बचाओ, देश बचाओ के नारे को लेकर बिहार के प्रत्येक जिला में एनएसयूआई बिहार सरकार के खिलाफ पदयात्रा कर रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जितना शराब पर ध्यान दे रहे हैं, उसका एक प्रतिशत भी शिक्षा पर ध्यान देते, तो बिहार में शिक्षा का स्तर कुछ और होता. उन्होंने बिहार की तुलना केरल से करते हुए कहा कि केरल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रीणी राज्य है. लेकिन बिहार का स्थान सबसे नीचे दिखायी पड़ता है. इस पदयात्रा की अध्यक्षता एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सूरज कुमार कर रहे थे. पदयात्रा के दौरान संगठन के लोगों ने नगर भ्रमण किया.

रिपोर्ट- अनिल शर्मा

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe