मोतिहारी : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB) 71वीं बटालियन द्वारा बॉर्डर पर क्रॉस चेकिंग के क्रम में एक बाइक सवार युवक के पास से 25 लाख नेपाली रुपया जब्त किया गया है। बरामद सभी रुपए को भारत से नेपाल ले जाया जा रहा था। एसएसबी द्वारा उक्त करवाई मंगवार की सुबह करीब 11 बजे बॉर्डर के समीप किया गया। युवक पूर्वी चंपारण के झरौखर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। सभी रुपया हुंडी कारोबार से जुड़ा बताया जा रहा है।
Highlights
भारी मात्रा में नेपाली रुपए की खेप नेपाल जाने वाला है – SSB
एसएसबी के अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी घोड़ासहन बाजार से भारी मात्रा में नेपाली रुपए की खेप नेपाल जाने वाला है। इसी क्रम में जवानों द्वारा बॉर्डर पर क्रास चेकिंग किया जा रहा था। इसी दरम्यान घोड़ासहन शहर के माई स्थान निवासी दीनानाथ प्रसाद का पुत्र अविनाश कुमार बाइक पर सवार होकर नेपाल जा रहा था। बाइक पर टंगे झोला को जब जवानों द्वारा जांच पड़ताल किया गया। तब झोला के अंदर छिपाकर रखे 24 लाख 71 हजार नेपाली रुपए एवं 38 हजार भारतीय रुपए बरामद किया गया है। पूछताछ के क्रम में युवक ने बताया कि वह नेपाली इंडियन करेंसी बदलने का कार्य करता है। जब्त सभी रुपए को नेपाल के कलैया में लेकर जा रहा था। बहरहाल पकड़े गए युवक से अन्य बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है। कारोबार में संलिप्त करीब आधा दर्जन लोगों को चिन्हित किया गया है। प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया झरौखर थाना में चल रही है।
यह भी देखें :
SSP ने भारत-नेपाल सीमा से यूक्रेनी नागरिक को किया गिरफ्तार
एक बड़ी खबर मोतिहारी से सामने आई है जहां एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा से यूक्रेनी नागरिक को गिरफ्तार किया है। जिसका नाम बोरी बोंडारेंको है। इसको गिरफ्तार करने के पीछे का वजह यह है कि भारतीय वीजा वैलिडिटी समाप्त होने के बाद भी भारत में रहने के आरोप में भारत-नेपाल सीमा से एसएसबी टीम के द्वारा पकड़ा गया है। यह कार्रवाई भारत-नेपाल सीमा के हरैया थाना क्षेत्र में हुई है। जहां से यूक्रेन के नागरिक को गिरफ्तार कर एसएसबी की टीम ने हरैया थाने के हवाले कर दिया। जिसके बाद पुलिस के पूछताछ में यह बात सामने आई।

आपको बता दें कि यूक्रेन का नागरिक बोरी बोंडारेंको पश्चिम बंगाल के मायापुर रोड के सरस्वती भवन में रह रहा था, ये यहां घूमने आया था। इस बीच यह नेपाली बॉर्डर पर पंहुचा ताकि नेपाली नेटवर्क से अपने मोबाइल नेटवर्क कनेक्ट कर यूक्रेनी करेंसी से इंडियन करेंसी में अपने अकाउंट का पैसा कन्वर्ट कर सके। क्योंकि इसका वीजा समाप्त हो चूका था। बावजूद यह भारत में रह रहा था। इस बीच बार्डर पर ही यह एसएसबी के गिरफ्त में आ गया। अब कानूनी कार्रवाई के तहत हरैया थाना में कांड दर्ज कर दिया गया है।
यह भी पढ़े : बिहार सरकार के खिलाफ आंदोलन पर उतरे Data एंट्री ऑपरेटर…
सोहराब आलम की रिपोर्ट