Ranchi : राजधानी रांची में क्राइम की घटनाओं में दिन पर दिन इजाफा होता जा रहा है पर इसको अंजाम देने वाले शातिर अपराधी पुलिस की गिरफ्त को दूर की बात उनके खिलाफ एक सुराग तक का पता नहीं कर पा रही है। पहले तो अपराधी किसी भी व्यक्ति के घर को निशाना बनाते थे। इंतहा तब हो गई जब रिटायर्ड पुलिस अफसर के घर पर ही दिनदहाड़े डाका पड़ गया।
Highlights
ये भी पढे़ं- Hazaribagh : “हमीन पानी छांक-छांक पीयो हियय” हरदिया के आदिवासियों का दर्द…
Ranchi : इलाज कराने के लिए गए थे डॉक्टर के पास
ताजा मामला रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र की बताई जा रीह है जहां रिटायर्ड आईजी के घर पर ही डाका पड़ गया। चोरों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फिर नौ दो ग्यारह हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढे़ं- Chaibasa IED Blast : चाईबासा में फिर आईइडी ब्लास्ट, सीआरपीएफ के तीन जवान घायल, रांची रेफर…

ये भी पढे़ं- Ranchi : डीजीपी का अल्टीमेटम, इस दिन खत्म हो जाएगा नक्सलियों का नामोनिशान नहीं तो…
एक रिटायर्ड पुलिस अफसर के घर दिनदहाड़े डाका पड़ने से हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक रिटायर्ड आईजी घर पर अकेले रहते थे। वारदात के वक्त रिटायर्ड अधिकारी डॉक्टर के पास इलाज के लिए गए थे इसी दौरान चोरों ने घर में घुसकर घर पर रखे कैश और मॉनिटर की चोरी कर ली। घटना के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
अलिशा रानी की रिपोर्ट–