Jamtara: पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। तीनों को जेल भेजने के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Highlights
Jamtara: तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार
मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में पुलिस टीम ने करमाटांड़ थानान्तर्गत ग्राम जसाईडीह पलास जंगल के पास साइबर अपराधियों के विरुद्ध छापामारी कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने साइबर अपराध को अंजाम देते तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में ग्राम बरमुण्डी निवासी मोहम्मद अबुल हसन (30 वर्ष) पिता सरफुद्दीन मियां, गुलाम अंसारी (19 वर्ष)सुलतान मियां एवं मंझलाडीह निवासी गोविंद मंडल (32 वर्ष) पिता बीजू मंडल शामिल है। तीनों को थाना करमाटांड जिला जामताड़ा को फर्जी मोबाइल सिम आधार कार्ड पैन कार्ड के साथ पकड़ा गया। अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।
निमाई मंडल की रिपोर्ट