Lohardaga Accident : बीच बारात में जा घुसी तेज रफ्तार कार, दो की दर्दनाक मौत कई घायल

Lohardaga Accident : लोहरदगा-बेड़ो नेशनल हाईवे पर सेरेंगहातू चर्च मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा घटी है जहां एक तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को रौंद दिया। घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 6 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे के शिकार सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

ये भी पढ़ें- Dumka Crime : दुमका से तीन शातिर साइबर अपराधी रंगेहाथ गिरफ्तार… 

Lohardaga Accident : बाइक सवार को बचाने के प्रयास में बारातियों को रौंदा

मिली जानकारी के मुताबिक सेरेंगहातू तोडार गांव निवासी अर्जुन उरांव के पुत्र की शादी के लिए बाराती चर्च टोला जा रहे थे। इसी दौरान, लोहरदगा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में नियंत्रण खो दिया और बारात में जा घुसी। रफ्तार इतनी तेज थी कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि करीब 6 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।

ये भी पढ़ें- Champians Trophy Final : तीसरी बार विश्व चैंपियन बना भारत, राज्यपाल और सीएम ने दी बधाई… 

मृतकों की पहचान राजेश उरांव और लक्ष्मी उरांव के रुप में हुई है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और पूरे गांव में कोहराम मच गया। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां सभी का इलाज जारी है।

घटना के बाद कार चालक की ग्रामीणों ने कर दी धुनाई

वहीं घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कार चालक को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। आरोपी कार चालक की पहचान आशीष उरांव के रुप में हुई है जो किस्को प्रखंड के बगडू थाना क्षेत्र के आर्या गांव का रहने वाला है। पिटाई के बाद ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics : हेमंत सरकार धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं-बाबूलाल मरांडी… 

घटना की सूचना मिलते ही लोहरदगा सदर अस्पताल में भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और घायलों का इलाज जारी है। इस दर्दनाक हादसे से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img