सहरसा: बिहार में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होना है और अभी होली के पर्व की तैयारी जोरों पर चल रही है। जगह जगह पर होली मिलन समारोह आयोजित किया जा रहा है। होली पर्व के दौरान भी बिहार में राजनीति काफी तेज है। इसी कड़ी में बिहार सरकार में मंत्री नीरज कुमार बबलू ने Lalu परिवार पर जोरदार हमला किया। सहरसा में पूर्व मंत्री डॉ आलोक रंजन के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री नीरज बबलू ने Lalu परिवार पर जबरदस्त हमला करते हुए कहा कि विपक्ष के लोग बेरोजगार हो चुके हैं जबकि राजद आजकल अफवाह फ़ैलाने में लगी है।
Highlights
यह भी पढ़ें – Property Dealer को गोली मार भाग रहे अपराधियों का पुलिस से हुआ सामना, मुठभेड़ में दो अपराधी…
धर्मगुरु बिहार में धर्म का प्रचार करने आ रहे हैं इससे विपक्ष के लोगों में खलबली मची हुई है। जब दूसरे धर्म के लोग बिहार आते हैं तो हमलोग कुछ नहीं बोलते, हज यात्रा होती है तब हम कुछ नहीं बोलते हैं लेकिन जब हिंदू धर्मगुरु बिहार आते हैं तो इनका कलेजा फटने लगता है। इस दौरान तेजस्वी यादव को लेकर नीरज बबलू ने कहा कि Lalu परिवार और तेजस्वी इन दिनों मुंगेरीलाल का हसीन सपना देख रहे हैं। जब उन्हें उप मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला तब वे 5 विभाग लेकर बैठ गए थे। विकास का कोई काम नहीं किया। वे लोग मतदान के दौरान बूथ कैप्चर कर चुनाव जीतने की कोशिश करते हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Gaya: हथकड़ी पहने हाथों से लिया शिक्षक नियुक्ति पत्र, 18 महीने से जेल में बंद हैं बिपिन