Gaya: रविवार को राज्य में बीपीएससी पास नवनियुक्त 51 हजार शिक्षकों को राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में आयोजित समारोह में नियुक्ति पत्र दिया गया। एक तरफ जहां राजधानी पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सांकेतिक रूप से दस हजार नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया तो वहीं अन्य जिलों में भी आयोजित समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री और जिलाधिकारी ने नियुक्ति पत्र दिया। नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान Gaya से एक अजीब तस्वीर देखने को मिली जब नियुक्ति पत्र लेने के लिए हाथों में हथकड़ी लगाये एक शिक्षक पहुंचे।
Highlights
पोक्सो एक्ट में जेल में बंद
Gaya के प्रभारी मंत्री एवं राज्य के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने हथकड़ी लगाये युवक को नियुक्ति पत्र दिया। हाथ में हथकड़ी लगाये नियुक्ति पत्र लेने पहुंचे युवक की पहचान विपिन के रूप में की गई जो पिछले 18 महीने से पोक्सो एक्ट के तहत में जेल में बंद है। बताया जा रहा है मामला अभी कोर्ट में चल रहा है और इस वजह से विचाराधीन कैदी नियुक्ति पत्र लेने पुलिस की सुरक्षा के साथ हथकड़ी में पहुंचा था।
यह भी पढ़ें – WJAI संवाद: तेज नहीं बेहतर बनें, सबसे पहले के चक्कर में पत्रकार भूल रहे भाषा
दानापुर में पढाता था कोचिंग
मामले में युवक विपिन ने बताया कि वह पटना के दानापुर में एक कोचिंग संचालित करता था और इस दौरान उसने किसी बात पर एक छात्रा की पिटाई कर दी थी। छात्रा की पिटाई के बाद दूसरे कोचिंग संचालकों ने साजिश के तहत छात्रा के परिजनों से पोक्सो एक्ट का मामला दर्ज करवा दिया जिसके बाद से वह जेल में बंद है। उसने बताया कि उसका मामला अभी कोर्ट में चल रहा है और ऐसे में उसे डर है कि कोर्ट ने अगर उसे दोषी करार दे दिया तो फिर उसकी नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी।
Gaya DEO को नहीं है पता
हालांकि इस बीच एक सवाल और उठने लगा कि जब शिक्षक जेल में बंद है तो फिर स्कूल में पोस्टिंग होने के बाद वह पढ़ाने कैसे जायेगा। वहीं दूसरी तरफ Gaya के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मामले में कहा इस बात की उन्हें जानकारी नहीं है कि हथकड़ी में किसी को नियुक्ति पत्र दिया गया है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Bihar में चुनाव- गुजरात में प्रचार, गृह मंत्री ने गुजरात में कहा ‘मिथिला की धरती…’
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट