Highlights
Ranchi : आज झारखंड विधानसभा में बजट सत्र का 10वां दिन है। इसी बीच सदन की कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य में कानून व्यवस्था की बिगड़ती हालात का मामला आज सदन में उठाया। बाबूलाल ने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सबसे पहले इस विषय पर चर्चा की मांग की है।
ये भी पढ़ें- Maiya Samman Yojna : चुनाव से पहले 60 लाख अब सिर्फ 30 लाख को पैसा क्यों? जवाब दो हेमंत बाबू-भानू प्रताप शाही
Breaking : 25 वर्षों में इतनी बदतर कानून व्यवस्था कभी नहीं हुई-बाबूलाल
बाबूलाल ने हेमंत सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि राज्य में पिछले 25 वर्षों में इतनी बदतर कानून व्यवस्था कभी नहीं हुई थी, आज इस राज्य में हेमंत सोरेन की नेतृत्व वाली सरकार है एक तरफ ये लोग कहते हैं हेमंत है तो हिम्मत है आज जो स्थिति है इसमें। ये कह सकते हैं कि हेमंत है तो अपराधियों को हिम्मत है।
ये भी पढ़ें- Breaking : पेसा कानून लागू होना है और लागू करना पड़ेगा-हेमलाल मुर्मू का बड़ा बयान…
पिछले कई दिनों से लगातार हत्याएं हो रही है। हेमंत सरकार में राज्य के अपराधियों को हिम्मत मिल रही है। पिछले दिनों कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा को गोली मारी गई, कुछ दिनो पहले चान्हों में आश्रम में घुसकर गोली मारी तो वहीं हजारीबाग में एनटीपीसी के अधिकारी को गोली मारी गई।
मदन सिंह की रिपोर्ट–