पटना: बिहार (Bihar) में विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस लगातार पार्टी की मजबूती पर काम कर रही है। अभी हाल के दिनों में महज कुछ ही दिनों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो बार बिहार दौड़े पर बिहार आये। इसके साथ ही कांग्रेस ने कृष्णा अल्लावरू को Bihar का प्रभारी बनाया जिसके बाद उन्होंने भी बिहार में युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी। अब बिहार में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की एंट्री होने जा रही है। कन्हैया कुमार आगामी 16 मार्च से बिहार में नौकरी दो पलायन रोको यात्रा पर निकलने वाले हैं।
Highlights
चंपारण से शुरू होगी यात्रा
कन्हैया अपनी यात्रा की शुरुआत चंपारण से करेंगे। यात्रा से पहले कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने बिहार प्रभारी कृष्णा अल्ल्वारू के साथ सोमवार को राजधानी पटना में स्थित कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता किया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कन्हैया ने कहा कि बिहार का सबसे जरूरी मुद्दा शिक्षा, नौकरी और पलायन को लेकर कांग्रेस बिहार में एक पदयात्रा करेगी। पदयात्रा गांधीजी की कर्मभूमि चंपारण से शुरू की जाएगी। यह पदयात्रा बिहार के विभिन्न जिलों से होते हुए पटना में समाप्त होगी।
रोकना होगा Bihar से पलायन
बिहार के लोगों का गौरव दुबारा प्राप्त करने के लिए यहां के लोगों को नौकरी दे कर पलायन रोकना होगा। नौकरी देने के लिए सरकार समय पर बहाली नहीं निकालती है और जब असफल कोशिश करती भी है तो बड़े पैमाने पर परीक्षाओं में धांधली होता है, लूट खसोट के बड़े मामले उजागर होते हैं। आज भी BPSC के मामले को लेकर बिहार के नौजवान आन्दोलनरत हैं। बिहार में शिक्षा की यह हालत है कि यहां ग्रेजुएशन को पंचवर्षीय योजना कहा जाता है क्योंकि तीन वर्ष का कोर्स पांच वर्ष में पूरा किया जाता है।
यह भी पढ़ें – ‘Holi के दिन मुस्लिम…’, BJP MLA बचौल के बयान से भड़का विपक्ष तो जदयू ने…
दल की यात्रा नहीं, नौजवानों की पुकार
हमारा प्रदेश ऐसा है कि मोहन दास को गांधी और सिद्धार्थ को महात्मा बुद्ध बना दिया लेकिन आज हमारे प्रदेश के छात्रों को शिक्षा के लिए भी दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है। आज भी बिहार के लोग पूरे देश को बना रहे हैं लेकिन अपने ही घर में उनके लिए अवसर नहीं है। इन्हीं बातों को देखते हुए युवा कांग्रेस और NSUI ने पदयात्रा का निर्णय लिया है। यह यात्रा सिर्फ एक दल की यात्रा नहीं बल्कि छात्रों और नौजवानों की पुकार है।
कन्हैया कुमार ने कहा कि आप बिहार के किसी भी चौक चौराहे पर चले जाइये और बिहार के दो तीन समस्याओं के बारे में पूछेंगे तो शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की बात सामने आएगी। हम जब बाहर जाते हैं तो हमें अपमानित करने से कोई नहीं चूकता है।
Bihar में है पलायन की सरकार
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस के Bihar प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि युवा कांग्रेस और NSUI मिल कर बिहार के सबसे बड़े मुद्दे पलायन को लेकर जनता और युवा की आवाज बन कर यात्रा करने जा रही है। यह सरकार पलायन सरकार है। इसकी सबसे बड़ी विफलता बिहार और बिहारी के सम्मान, स्वाभिमान और गौरव को ठेस पहुंचाना है। यहां महंगाई, कमाई, पढाई, दवाई के ऊपर काम किये बगैर Bihar के लोगों को बिहार छोड़ने के लिए मजबूर किया गया।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- ‘Holi के दिन मुस्लिम…’, BJP MLA बचौल के बयान से भड़का विपक्ष तो जदयू ने…
पटना ब्यूरो