संसद में महाकुंभ के दौरान संगम पर गंगा जल की गुणवत्ता को लेकर रिपोर्ट पेश – नहाने लायक था पानी

डिजिटल डेस्क : संसद में महाकुंभ के दौरान संगम पर गंगा जल की गुणवत्ता को लेकर रिपोर्ट पेश – नहाने लायक था पानी। संसद में सोमवार को महाकुंभ के दौरान संगम पर गंगा जल की गुणवत्ता को लेकर केंद्र सरकार ने जो रिपोर्ट पेश की, उसके मुताबिक संपन्न हुए महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी पर गंगा जल नहाने लायक था।

गंगा नदी के पानी की गुणवत्ता को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने संसद में सोमवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की नई रिपोर्ट पेश की।

सरकार ने कहा कि –‘…रिपोर्ट के मुताबिक प्रयागराज में हुए महाकुंभ के दौरान भी त्रिवेणी संगम पर गंगा का पानी नहाने लायक था।

…गंगा नदी की सफाई के लिए राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत 2022-23, 2023-24 और 2024-25 में कुल 7,421 करोड़ रुपये दिए गए हैं।’

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने पढ़ी रिपोर्ट

लोकसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद आनंद भदौरिया और कांग्रेस सांसद के सुधाकरन ‍ने महाकुंभ के दौरान संगम में गंगा जल की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाया था।

उनके सवाल के जवाब में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि – ‘प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की रिपोर्ट के मुताबिक गंगा नदी के पानी में सभी तत्व जैसे पीएच, घुलित ऑक्सीजन (डीओ), जैव रासायनिक ऑक्सीजन मांग (बीओडी) और फेकल कोलीफॉर्म (एफसी) के औसत मान स्नान के लिए लायक सीमा के अंदर थे।

CPCB ने श्रृंगवेरपुर घाट से लेकर दीहाघाट तक, संगम नोज (जहां गंगा और यमुना का संगम होता है) सहित 7 स्थानों पर सप्ताह में 2 बार जल गुणवत्ता की निगरानी की। निगरानी 12 जनवरी से शुरू हुई और इसमें अमृत स्नान के दिन भी शामिल थे।

CPCB ने 3 फरवरी को एनजीटी को अपनी प्रारंभिक निगरानी रिपोर्ट सौंपी थी। इसमें 12 से 26 जनवरी 2025 के बीच एकत्र जल गुणवत्ता डाटा शामिल था।’

संसद की फाइल फोटो
संसद की फाइल फोटो

महाकुंभ में गंदे पानी को उपचार लगे थे 10 STP

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने आगे कहा कि – ‘…इस रिपोर्ट में प्रयागराज में स्थापित 10 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) और 7 जियोसिंथेटिक डिवाटरिंग ट्यूब (जियो-ट्यूब) के निगरानी का डाटा भी शामिल था।

…बाद में CPCB ने निगरानी स्थानों की संख्या बढ़ाकर 10 कर दी और जल गुणवत्ता डाटा की उपलब्धता में सुधार के लिए 21 फरवरी से प्रतिदिन दो बार परीक्षण शुरू किया। उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ के लिए गंदे पानी के उपचार के लिए 10 STP स्थापित किए।

…साथ ही 21 अप्रयुक्त नालों से अपशिष्ट जल के उपचार के लिए अस्थायी समाधान के रूप में सात जियो-ट्यूब स्थापित किए गए। मेला क्षेत्र में 500 किलोलीटर प्रतिदिन (केएलडी) क्षमता वाले 3 पूर्वनिर्मित अस्थायी STP तथा 200 केएलडी की कुल क्षमता वाले तीन मल-गाद उपचार संयंत्र स्थापित किए गए।

…उत्तर प्रदेश जल निगम ने अपशिष्ट जल के उपचार और अनुपचारित जल को गंगा में जाने से रोकने के लिए उन्नत ऑक्सीकरण तकनीक का उपयोग किया है।

…बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में शौचालय और मूत्रालय बनाए गए हैं। कूड़े के निपटान के लिए लाइनर बैग के साथ कूड़ेदान भी रखे गए।’

संसद की फाइल फोटो
संसद की फाइल फोटो

महाकुंभ में गंगा जल की गुणवत्ता पर 3 फरवीर को सौंपी थी रिपोर्ट

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने संसद को बताया कि – ‘…CPCB ने महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में गंगा की वास्तविक स्थिति को लेकर तैयार रिपोर्ट की थी। 3 फरवरी को एनजीटी में सौंपी अपनी रिपोर्ट में CPCB ने कहा था कि महाकुंभ के दौरान संगम का पानी नहाने योग्य नहीं है।

…टीम ने पाया था कि फेकल कोलीफोर्म 230 एमपीएन/100 मिलीग्राम के लिए निर्धारित मानदंडों के अनुसार गैर-अनुपालन मिले। इसके बाद जब 28 फरवरी को एनजीटी को सौंपी गई नई रिपोर्ट में CPCB (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) ने कहा था कि सांख्यिकीय विश्लेषण से पता चला है कि महाकुंभ के दौरान पानी की गुणवत्ता स्नान के लिए लायक थी।

…रिपोर्ट में कहा गया कि अलग तारीखों पर एक ही जगह और एक दिन में अलग-अलग स्थानों से एकत्र किए गए नमूनों के आंकड़ों में भिन्नता थी। इनसे नदी के समग्र जल की गुणवत्ता का पता नहीं चलता।

…एनजीटी ने 23 दिसंबर को निर्देश दिया था कि महाकुंभ के दौरान गंगा और यमुना की जल गुणवत्ता की निगरानी नियमित अंतराल पर की जानी चाहिए।’

Related Articles

Video thumbnail
लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी पर Bokaro पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 को किया गिरफ्तार @22SCOPE
04:06
Video thumbnail
Hemlal Murmu ने कल्पना के बयान का किया समर्थन, पारा शिक्षकों के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा
04:06
Video thumbnail
हजारीबाग, पलामू कांके, धनबाद,रांची की प्रमुख खबरें। Jharkhand News। Top News। (11-02-2025)
11:12
Video thumbnail
सतेंद्र तिवारी ने ऐसा क्या कहा कि सत्ता पक्ष के 4 मंत्री हो गए खड़े,नेता विपक्ष भी बहस में कूदे,कहा.
01:31:01
Video thumbnail
क्यों बोले Ex Cm चंपई, पुलिस सुरक्षा में लाये जा रहे अ'पराधी का ए'नकाउं'टर CBI जांच का विषय
06:19
Video thumbnail
Jharkhand Budget Session LIVE : 11वें दिन पक्ष-विपक्ष में भिड़ंत, कई मुद्दों को लेकर गरमाया माहौल
01:36:40
Video thumbnail
अमन साहू का कैसे हुआ ए'न'का'उं'ट'र, देखिए ग्राउन्ड ज़ीरो से - LIVE
02:28:40
Video thumbnail
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का 11वां दिन-LIVE
01:59:56
Video thumbnail
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का 11वां दिन, सदन में पक्ष विपक्ष हुए आमने -सामने -LIVE
01:10:40
Video thumbnail
कांग्रेस ही हराती है कांग्रेस को कहते हुये K.RAJU के स्लीपर सेल वाले बयान पर राजेश कच्छप ने क्या कहा
16:06
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
400,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -