भोजपुर: भोजपुर के आरा में तनिष्क शोरूम (Showroom) में लूट का मामला काफी चर्चा में रहा। घटना के चर्चा में रहने का कारण है कि लूट के महज कुछ देर बाद ही पुलिस ने दो अपराधियों को मुठभेड़ में गोली मार कर घायल कर दिया और लूट का आभूषण भी बरामद किया। घटना के बाद से पुलिस गिरफ्त में आये दोनों अपराधी से पूछताछ के साथ ही अनुसंधान करते हुए लगातार खुलासे कर रही है। पुलिस पूरे क्षेत्र की सीसीटीवी फूटेज को खंगाल रही है और गैंग से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें – Vaishali: पत्नी ने काटा पति का प्राइवेट पार्ट, ईंट से वार कर…, इस बात पर हुआ था विवाद…
अब भोजपुर में मामले से जुड़ा एक सीसीटीवी फूटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में लूट कांड में शामिल दो बदमाश अरण्य देवी मंदिर के सामने हाथ जोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि 10:14 बजे अपराधी बाइक से अरनी देवी मंदिर के रास्ते शीशमहल चौक की तरफ जा रहे हैं। चलती बाइक से ही उन्होंने अरण्य देवी मंदिर की तरफ हाथ जोड़ कर प्रणाम किया है। बाइक पर आगे बैठा अपराधी ने हेलमेट पहन रखा है जबकि पीछे बैठे अपराधी का चेहरा खुला हुआ है।
मंदिर के सामने प्रणाम करने के बाद दोनों ने तनिष्क शोरूम (Showroom) में जा कर लूट की घटना को अंजाम दिया। बता दें कि 10:30 बजे 7 की संख्या में हथियारबंद अपराधी शोरूम में घुस कर लूट की घटना को अंजाम दे कर 10:39 बजे वापस बाइक से चलते बने। अपराधियों ने शोरूम में करीब 10 करोड़ से अधिक के आभूषण लूट लिए थे। लूटपाट के बाद भागने के दौरान अपराधियों का सामना बड़हरा थाना क्षेत्र के बाबुरा छोटी पुल के समीप पुलिस से हो गया और दोनों के बीच गोलियां चली।
यह भी पढ़ें – Arrah के Showroom में 25 करोड़ की नहीं हुई थी लूट, एसपी ने बताया…
मुठभेड़ में पुलिस की गोली से दो अपराधी घायल हो गये जिन्हें पुलिस ने Showroom से लूट के आभूषण समेत गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने अपराधियों के पास से हथियार, कारतूस और लूट का करीब 70 प्रतिशत आभूषण बरामद कर लिया था।
यह भी पढ़ें- Siwan में रक्षक बने भक्षक, होली के दिन जब घर के लोग खेल रहे थे होली तब….
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
भोजपुर से नेहा की रिपोर्ट