Saturday, September 6, 2025

Related Posts

विधानसभा की कार्यवाही के बीच अचानक CM ने बजाई ताली, विपक्ष को इस बात की दी बधाई

पटना: मंगलवार को बिहार विधानसभा के बजट सत्र का 11वां दिन था। सदन में सत्र के दौरान विपक्षी पार्टियों ने राज्य में शिक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े किये। सदन में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सभी सवालों का जवाब दिया। इस दौरान राजद विधायक ललित यादव ने निजी स्कूलों को लेकर सवाल किया। शिक्षा मंत्री ने सवाल का जवाब तो दे दिया लेकिन विधायक संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से सवाल स्थगित करने की मांग की।

विधानसभा अध्यक्ष ने राजद विधायक की मांग को यह कहते हुए कि आपके सवाल का जवाब सरकार ने दे दिया है फिर स्थगित क्यों किया जाये रद्द कर दिया। इसके बाद विपक्ष के विधायकों ने सदन में हंगामा करना शुरू कर दिया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत राज्य सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करना शुरू कर दिया। विपक्ष के हंगामे पर CM नीतीश कुमार खड़ा हुए और कहा कि अगर कहीं कोई गड़बड़ी है या आपको कुछ परेशानी है तो हमें लिख कर दीजिये हम कार्रवाई करेंगे।

यह भी पढ़ें – राजधानी Patna में गड्ढे में गिरा ई रिक्शा, लोगों ने बचाई मासूम की जान

इसके साथ ही CM नीतीश ने विपक्ष के हंगामे पर भी ताली बजाते हुए चुटकी ली और कहा कि आप सब हमारे विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं, हमारा विरोध कर रहे हैं इसके लिए आप सबको बधाई। अब शांत हो जाइये और अगर कुछ दिक्कत है तो हमें लिख कर दीजिये। CM नीतीश कुमार के इस बात के बाद विपक्षी विधायक शांत हो गये और सदन निर्बाध रूप से चलता रहा।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  Blissful Bihar: भारतीय सेपक टाकरा टीम की जर्सी पर एक वर्ष तक लिखा रहेगा…, खेल मंत्री ने किया अनावरण…

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe