पटना : रेलवे में जमीन के बदले नौकरी मामले में उलझे राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से आज यानी बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) पूछताछ करेगी। उन्हें समन भेजकर पेश होने के लिए बुलाया गया है। पटना स्थित ईडी ऑफिस में सुबह 10 बजे लालू यादव को बुलाया गया है। मंगलवार को लालू यादव की पत्नी व पूर्व सीएम राबड़ी देवी और उनके पुत्र व पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव से ईडी ने घंटों पूछताछ की। लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों पर अवैध तरीके से संपत्ति बनाने का आरोप है।
Highlights
राबड़ी देवी और तेज प्रताप से हुई पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल जनवरी महीने में तेजस्वी यादव और लालू यादव से अलग-अलग पूछताछ की थी। दोनों को ईडी दफ्तर बुलाया गया था। लालू यादव से करीब 10 घंटे तक पूछताछ चली थी। वहीं अब मंगलवार को पूर्व सीएम राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव को ईडी ने बुलाया। ईडी दफ्तर में दोनों से चार-चार घंटे तक अलग-अलग पूछताछ चली। सवालों की लंबी सूची दोनों के सामने रखी गई। वहीं अब बुधवार को राजद प्रमुख सह पूर्व सीएम लालू यादव से भी पूछताछ होगी।
यह भी देखें :
RJD में दिखा आक्रोश
आपको बता दें कि मंगलवार को राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव को ईडी ने बुलाया तो राजद पार्टी में काफी आक्रोश दिखा। केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क पर राजद के सैकड़ों कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए थे और नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान राजद के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव और कई विधायक भी मौजूद थे।
यह भी पढ़े : Breaking : मीसा के साथ ED दफ्तर पहुंची राबड़ी देवी