प्रयागराज : यूपी के Prayagraj में पेड़ पर लटका मिला छात्रा का शव, आंखें नोंच ली गईं…। यूपी के यूपी के Prayagraj में एक सनसनीखेज वाकया सामने आया है। स्नातक की छात्रा का शव पेड़ पर लटका मिला है।
Highlights
मौके पर मृत छात्रा के आंखें तक नोंच लिए जाने की बात सामने आई है। इसे लेकर मृतका के साथ क्रूरतम दरिंदगी की आशंका जताई गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
घटना को लेकर इलाके में भारी तनाव है। इसे लेकर प्रदेश सरकार ने पुलिस की ओर से जारी पड़ताल के संबंध में बयान भी जारी करवाया ताकि लोग शांति बनाए रखें।
बीते शाम को पेड़ पर लटकी मिली लाश
बताया जा रहा है कि Prayagraj के मऊआइमा थाना क्षेत्र के एक गांव की बीए की छात्रा का शव पेड़ पर लटका मिला। वारदात से पूरे इलाके में सनसनी मच गई। घरवालों ने बताया कि वह बीते 16 मार्च को सुबह घर से निकली और रहस्यमय ढंग से गायब हो गई थी।
युवती के पिता ने सोमवार को मऊआइमा थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बीते मंगलवार को शाम के समय सोरांव थाना क्षेत्र के धोसड़ा गांव के समीप एक बाग में संदिग्ध हालात में फांसी के फंदे पर झूलती हुई मिली।
पेड़ पर लटकी लाश को नीचे उतारते हुए सोरांव पुलिस अपने कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी तो फिर पूरा मामला खुला। उसके बाद से ही घटना को लेकर आसपास के लोगों में भारी तनाव की स्थिति देखी जा रही है।

रेप के बाद छात्रा की हत्या का परिजनों ने लगाया आरोप
पेड़ पर लटके छात्रा के शव की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची तो पुलिस टीम भी हालात को देखकर सन्न रह गई।
फिर कुछ देर बार स्थिति का मुआयना करने के उपरांत छात्रा का शव जब पुलिस ने 16 फीट ऊंचाई से नीचे उतारा तो लाश की हालत देखकर हर कोई सहम गया। हत्यारों ने या चील-कौओं ने युवती की आंखें नोंच डाली थी।
उसके कपड़े अस्त व्यस्त थे। परिजनों ने आरोप लगाया है कि बेटी का रेप के बाद हत्या की गई है। पुलिस ने परिवारजनों को शांत कराते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।

Prayagraj कमिश्नरेट ने घटना पर जारी किया बयान
इस सनसनीखेज घटना के सियासी तौर पर भी तूल पकड़ते देख पूरे मामले को प्रदेश सरकार ने तुरंत गंभीरता से लिया। उसके बाद Prayagraj कमिश्नरेट गंगानगर जोन की ओर प्रेस बयान जारी किया गया।
प्रेस बयान में Prayagraj कमिश्नरेट के गंगानगर जोन के अधिकारी ने कहा कि – ‘थाना सोरांव में पेड़ पर महिला का शव लटकने की सूचना पर सोरांव और पुलिस फील्ड यूनिट मौके पर पहुंचीं।

तस्दीक करने पर ज्ञात हुआ कि दिनांक 17.03.2025 को थाना मऊआइमा पर परिजन द्वारा घर से दिनांक 16.03.2025 को सुबह 8 बजे बिना बताए निकल जाने पर गुमशुदगी लिखवाई गई थी।
प्रथम दृष्ट्या शरीर को कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं पाए गए परंतु मृत्यु का सही कारण, समय जानने हेतु शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पिता की तहरीर पर गांव के पूर्व परिचित समसमुदाय, सजातीय युवक पर आतमहत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में सुसंगत धारा में मुकदमा पंजीकृत कर हिरासत में लिया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।’