Dumka : झारखंड-बंगाल बॉर्डर पर शराब की बड़ी खेप पकड़ाई, प्याज के बोरे के अंदर झुपाकर…

Dumka : झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित दुमका जिले के शिकारीपाड़ा चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की है। इस पिकअप वैन में प्याज लोड होने का दावा किया गया था, लेकिन जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली, तो उसमें बियर के केन बरामद हुए। पुलिस ने इस मामले में ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- Bokaro Murder : भाई ने ही उजाड़ दिया बहन का सुहाग, हत्या का सनसनीखेज खुलासा… 

Dumka : पश्चिम बंगाल से बिहार जा रहा था वाहन

घटना पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट क्षेत्र से जुड़ी हुई है। बिहार नंबर का पिकअप वैन पश्चिम बंगाल से बिहार की ओर जा रहा था, लेकिन झारखंड सीमा पर शिकारीपाड़ा चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस की नजर उस पर पड़ी। जब ड्राइवर ने पुलिस को देखा, तो उसने पिकअप वैन को तेज रफ्तार से भगाने की कोशिश की, लेकिन कुछ किलोमीटर बाद यह अनियंत्रित हो गया और कालीपाथार गांव के पास पलट गया।

Dumka : सड़क पर पलटी वाहन
Dumka : सड़क पर पलटी वाहन

ये भी पढ़ें- Dhanbad Crime : सास के अंतिम संस्कार में गए थे, घर पर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर… 

जब पुलिस ने वाहन को रोका और उसकी तलाशी ली, तो गाड़ी में लोड प्याज के नीचे शराब के केन छुपाए गए थे। शराब के केन की बड़ी खेप पुलिस ने बरामद की, जो बिहार के लिए लायी जा रही थी। इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया और चालक को गिरफ्तार कर शिकारीपाड़ा थाना लाया।

ये भी पढ़ें- Mandar Robbery मामले का सनसनीखेज खुलासा, लाखों कैश के साथ तीन गिरफ्तार… 

वाहन का चालक गिरफ्तार

शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह बियर की खेप बिहार की ओर ले जाई जा रही थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चालक अमरेश चौरसिया बिहार के बरौनी का निवासी है। एएसआई सोमाय किस्कू के बयान पर इस मामले में केस दर्ज किया गया है और ड्राइवर को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जेल भेजा जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Ranchi : नशाखोरी छोड़ दें नहीं तो झारखंड पुलिस नहीं छोड़ेगी-डीजीपी की चेतावनी… 

इस मामले के बाद पुलिस ने इस बात पर भी जोर दिया कि सीमा पर तैनात पुलिस की सतर्कता से बड़ी मात्रा में शराब की खेप पकड़ी गई, जो बिना किसी जांच के राज्य से बाहर भेजी जा रही थी। पुलिस के मुताबिक, यह शराब की तस्करी का मामला हो सकता है और इसके साथ जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश भी की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Rajeev Singh Suicide से पहले का वीडियो वायरल, इन लोगों ने मुझे खत्म कर दिया और… 

शराब तस्करी पर रोकथाम की दिशा में कार्रवाई

झारखंड पुलिस ने इस मामले में अपनी सक्रियता को स्पष्ट किया है। अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह से चौकस है और चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों को शराब तस्करी जैसे मामलों पर नजर रखने के लिए निर्देशित किया गया है।

 

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img