Sahibganj : साहिबगंज जिले के मंडरो प्रखंड की बसहा पंचायत के नगरभिठ्ठा पहाड़ के लोग भय के माहौल में हैं। लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर माजरा क्या है। बीते 10 दिनों के अंदर गांव के 5 आदिम जनजाति के बच्चों की गंभीर बीमारी से मौत ने सबको हिलाकर रख दिया है वहीं गांव के कई बच्चे अभी भी इस गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं। घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather Today : उफ्फ कब रुकेगी ये बारिश, इस दिन से मौसम साफ होने के आसार…
Sahibganj : बीते 10 दिनों में 5 बच्चों की मौत, कई गंभीर
दरअसल बात ऐसा है कि गांव में एक साथ लगातार बच्चों की रहस्यमयी तरीके से मौत हो रही है। पर ग्रामीण समझ नहीं पा रहे हैं कि इसका कारण क्या है। एक के बाद एक एतवारी पहाड़िन, बेपर पहाड़िया, जीता पहाड़िन, विकास पहाड़िया, सजनी पहाड़िन की मौत ने सबको हिलाकर रख दिया है।
ये भी पढ़ें- Ranchi : ईद और रामनवमी पर माहौल खराब किया तो खैर नहीं, सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने के निर्देश…
ग्रामीणों की माने तो इससे पहले इस तरह की गंभीर बीमारी कभी नहीं देखी। लगातार बच्चों की मौत से गांव का माहौल गमगीन है। इस गंभीर बीमारी की पहचान नहीं हो पाई है। ग्रामीणों ने बताया कि इस बीमारी से सबसे पहले बच्चों की आंखे पीली पड़ने लग जाती है। इसके बाद धीरे-धीरे उन्हें सर्दी, खांसी, सिरदर्द और तेज बुखार आने लग जाती है। लोग जबतक कुछ समझ पाते हैं उससे पहले बच्चों की मौत हो जा रही है। आखिर यह बीमारी है क्या इसका पता नहीं चल पा रहा है।
ये भी पढ़ें- Palamu Mafia : माफिया राज! छापेमारी के लिए गई वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला, 5 जख्मी…
घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम रेस में आ गयी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम नगरभिठ्ठा गांव पहुंची और जांच शुरु कर दी है। विभाग की टीम ने गांव के बच्चों, महिलाओं और पुरुषों का ब्लड सैंपल लिया है। सैंपल को जांच के लिए धनबाद भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही बीमारी का पता चलने के आसार हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कड़ी नजर बनाकर रखी है।
Highlights