रोहतास: बिहार पुलिस के सिंघम कहे जाने वाले पूर्व IPS अधिकारी शिवदीप लांडे ने बिहार पुलिस से इस्तीफा दे दिया है। पुलिस सेवा से इस्तीफे के बाद उन्होंने घोषणा की है कि वे युवाओं के बीच जायेंगे और बिहार के लिए कुछ नया और अच्छा करेंगे। इसी कड़ी में शिवदीप लांडे इन दिनों बिहार का भ्रमण कर रहे हैं। अपने बिहार भ्रमण के दौरान पूर्व IPS शिवदीप लांडे रोहतास पहुंचे जहां युवाओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कई गांवों का भ्रमण करते हुए स्थानीय लोगों से मुलाकात की और युवाओं के कार्यक्षमता और व्यक्तित्व पर चर्चा की।
यह भी पढ़ें – BSEB आज जारी करेगा इंटर का रिजल्ट, यहां देख सकते हैं छात्र…
इस दौरान पूर्व IPS शिवदीप लांडे ने कहा कि वे फ़िलहाल परिस्थितियों को समझने की कोशिश कर रहे हैं। बिहार भ्रमण कर वे लोगों से मिलकर जानने की कोशिश कर रहे हैं कि वर्तमान समय में युवाओं की प्राथमिकता क्या है। शारीरिक क्षमता, व्यक्तिगत कौशल तथा सामूहिक विकास को लेकर युवा क्या सोचते हैं। इन तमाम तथ्यों का अध्ययन करने के उपरांत ही वह नई पारी की शुरुआत करेंगे। बता दें कि पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे रोहतास में एसपी के पद पर कार्य कर चुके हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- अब Auto और ई रिक्शा से स्कूल नहीं जायेंगे छात्र, 1 अप्रैल से होगा पूर्ण प्रतिबंधित
Rohtas से सलाउद्दीन की रिपोर्ट