Dhanbad: कोयला कारोबारी अनिल गोयल के घर और दफ्तर पर सेंट्रल GST की छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि कोयला कारोबारी के घर पर सेंट्रल GST पटना की टीम छापेमारी कर रही है। छापेमारी करने के लिए तीन वाहनों में GST टीम पहुंची है। कोयला कारोबारी के घर के अंदर कागजातों की जांच की जा रही है। इस दौरान CRPF के जवान भी मौके पर तैनात है।
Tuesday, July 22, 2025
Dhanbad: कोयला कारोबारी के घर और दफ्तर पर सेंट्रल GST की छापेमारी, मचा हड़कंप

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...