नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, कुल 27 एजेंडों पर लगी मुहर

पटना : बिहार कैबिनेट (Bihar Cabinet) की बैठक मंगलवार यानी आज खत्म हो गई। इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कुल 27 एजेंडों पर मुहर लगाई है। कई योजनाओं को स्वीकृत किया गया है, जिसके तहत विकास कार्य होने हैं। इससे पहले 19 मार्च को कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें 38 एजेंडों पर मुहर लगाई गई थी। बता दें कि इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार के साथ दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा के अलावा इस विभाग से संबंधित मंत्री और अधिकारी मौजूद थे।

Goal 5

बजट सत्र के दौरान हुई थी बैठक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन सप्ताह बाद कैबिनेट की बैठक की। बैठक को लेकर संबंधित विभागों को तैयारी करने के लिए लेटर जारी किया गया था। इससे पहले विधानसभा बजट सत्र जब चल रहा था उसी समय मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक की थी।

यह भी देखें :

पिछली बैठक में मंजूर एजेंडा

पिछली बैठक में राजगीर में पुरुष हॉकी आयोजित करने के प्रस्ताव भी स्वीकृति किए गए थे। इसके लिए 24 करोड़ रुपए की राशि की मंजूरी की गई थी। पुरुष हॉकी के साथ ही राजगीर में ही रग्बी खेल प्रतियोगिता आयोजित करने की भी स्वीकृति दी गई थी। वाणिज्य-कर विभाग में 460 पद सृजित करने की स्वीकृति भी दी गई थी। कई अन्य महत्वपूर्ण फैसले पर भी कैबिनेट में मुहर लगी थी। अब लंबे अरसे बाद कैबिनेट की बैठक हुई है। चुनावी साल में नीतीश कुमार ने नौकरी और रोजगार का जो वादा किया है, उसमें से अभी तीन लाख के करीब नौकरी विधानसभा चुनाव से पहले और देना है।

नीतीश कैबिनेट खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने की प्रेसवार्ता

नीतीश कैबिनेट खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कैबिनेट में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। केंद्र प्रायोजित अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन अंतर्गत बक्सर जलापूर्ति परियोजना हेतु 156 करोड़ एक लाख 32 हजार रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। कृषि विभाग के अंतर्गत 2590 पदों की स्वीकृति दी गई है। मद्य निषेध विभाग में 48 पदों की मंजूरी मिली। राज्य के सभी राजस्व न्यायालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को लेकर 38 करोड़ रुपए खर्च सरकार करेगी। कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) में डाटा एंट्री ऑपरेटर की 35 पदों को मंजूरी दी गई। शिक्षा विभाग ने बिहार शिक्षा प्रशासन संबंध नियमावली 2025 को मंजूरी कैबिनेट ने दे दी है। डॉ. रामराज रमन को बर्खास्त कर दिया गया।

ACS S Sidhart
नीतीश कैबिनेट खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने की प्रेसवार्ता

बैठक में लिए कई और बड़े फैसले – डॉ. एस सिद्धार्थ

डॉ. एस सिद्धार्थ ने कहा कि आयुष अस्पताल में 36 पदों को मंजूरी दी गई है। बिहार दंत्त शिक्षा सेवा नियमावली 2025 को मंजूरी दी गई। गुरु गोविंद सिंह अस्पताल के लिए जमीन के भूखंड को मंजूरी मिली है। बिहार औषधि प्रयोगशाला तकनीकी कमी संपर्क नियमावली 2025 को मंजूरी दी गई है। बिहार आकस्मिकता निधि को बढ़ाकर 10 हजार करोड़ कर दिया गया है।

नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला

बिहार के मंत्री वेतन भत्ते समय-समय पर संशोधन नियमावली 2006 को मंजूरी दे दी है। नीतीश कैबिनेट ने उर्दू अनुवादक के 3306 पदों को मंजूरी दी है। नीतीश कैबिनेट में बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन 2016 का अवधि विस्तार नीति 2025 तक प्रभावित कर दिया है। नीतीश कैबिनेट में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत विभिन्न पदों पर 20 हजार से अधिक अतिरिक्त पदों के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। नीतीश कैबिनेट ने अधिकारी बैद्यनाथ यादव और पंकज कुमार को परामर्श नियुक्त किया है।

50 से 65 हजार कर दिया गया है बिहार के मंत्रियों का मासिक वेतन

बिहार के मंत्रियों का मासिक वेतन 50 हजार रुपए से बढ़ाकर 65 हजार रुपए कर दिया गया है। जबकि क्षेत्रीय भत्ता 55 हजार रुपए से बढ़कर 70 हजार रुपए किया गया है। दैनिक भत्ता तीन हजार रुपए से बढ़ाकर 3,500 हजार रुपए कर दिया गया है। आतिथ्य भत्ता 24 हजार रुपए से बढ़ाकर 29,500 हजार रुपए किया गया है। कैबिनेट सचिवालय विभाग ने इस बारे में आदेश जारी किया है। सरकार के इस निर्णय के बाद मंत्रीगण और अधिक आर्थिक रूप से सशक्त होंगे।

यह भी पढ़े : CM नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज होगी NDA कैबिनेट की अहम बैठक…

महीप राज की रिपोर्ट

Video thumbnail
हजारीबाग: SDM की पत्नी मृत्यू मामले में मृतका के भाई ने बदला बयान, लिया यूटर्न, अब क्या कहा? सुनिए
05:51
Video thumbnail
National Herald Case : Cong ने किया ED कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, नेताओं ने ED और BJP पर बोलते कहा..
09:43
Video thumbnail
CM हेमंत सोरेन ने की आम लोगों से मुलाकात, जानी समस्या, त्वरित निराकरण का दिया निर्देश |Ranchi News
01:10
Video thumbnail
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 7 IED बम को किया नष्ट |Chaibasa News|
02:17
Video thumbnail
जयराम आज CSR की बैठक में 2 घंटे हुए शामिल, कहा - सीएसआर के पैसे का इस्तेमाल जनता की भलाई के लिए हो
04:57
Video thumbnail
बंगाल के शिक्षकों का दिल्ली में धरना, राज्य सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
02:00
Video thumbnail
8900 शिक्षक पदों के सरेंडर पर अभ्यर्थी हो रहे एकजुट, बना रहे अब नई रणनीति | Jharkhand Teachers Post
08:40
Video thumbnail
कल सुलझेगी महागठबंधन की गांठ! सहनी की नैया डगमग डोले - LIVE
37:54
Video thumbnail
सीएम हेमंत जब JMM ऑफिस पहुंचे तो... #shorts #viralvideo #cmjharkhand #hemantsoren
00:26
Video thumbnail
Jharkhand में पहली बार होगा एयर शो, निरीक्षण करने पहुंचे रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, हवाई करतबों से
09:38