बेगूसराय : बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र के भगतपुर पंचायत में ठनका गिरने से पति की मौत हो गई है जबकि पत्नी झुलस गई है। मृतक की पहचान भगतपुर गांव वार्ड नंबर-4 निवासी स्वर्गीय सुखदेव पासवान के 60 वर्षीय पुत्र विराल पासवान के रूप में कराई गई है। जबकि पत्नी जितनी देवी गंभीर रूप से जख्मी है। परिजनों ने बताया कि मृतक बिराल पासवान एवं उनकी पत्नी अपने घर से 200 मीटर की दूरी पर खेत में पड़े भूसे को उठा रहे थे। जिस क्रम में ठनका गिरा। स्थानिक ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना डायल-112 को दी गई। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पति-पत्नी को इलाज को लेकर बलिया पीएचसी लाया जहां मौजूद चिकित्सकों ने पति विराल पासवान को मृत घोषित कर दिया। जबकि पत्नी का इलाज चल रहा है। मृतक के एक पुत्र और तीन पुत्री है, इसमें दो शादीशुदा बताया गया है।
यह भी पढ़े : बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा, एक युवक की मौत, 6 लोग घायल
यह भी देखें :
अजय शास्त्री की रिपोर्ट