पटना: बिहार में कांग्रेस अपनी स्थिति मजबूत बनाने के लिए लगातार मशक्कत कर रही है। बिहार में कांग्रेस की स्थिति मजबूत करने को लेकर एक तरफ जहां बिहार के नवनियुक्त प्रभारी कृष्णा अल्लावारू लगातार कार्यकर्ताओं और लोगों के बीच जा रहे हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ‘पलायन रोको’ यात्रा कर रहे हैं। कन्हैया की यात्रा में बीते दिनों बिहार दौरे पर आये कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी बेगूसराय में शामिल हुए तो दूसरी तरफ शुक्रवार को समापन के अवसर पर कांग्रेस के नेता सचिन पायलट शामिल होंगे। Kanhaiya Kanhaiya Kanhaiya Kanhaiya
सचिन पायलट कन्हैया कुमार की पलायन रोको यात्रा में शामिल होने के लिए शुक्रवार को पटना पहुंचेंगे जहां वे गुरुद्वारा से मुख्यमंत्री आवास तक की प्रस्तावित यात्रा में शामिल होंगे। इस दौरान कन्हैया और सचिन पायलट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने की भी कोशिश करेंगे। मामले में गुरुवार को कन्हैया कुमार ने राजधानी पटना में स्थित कांग्रेस कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस किया जिसमें उन्होंने कहा कि कल हम मुख्यमंत्री से मुलाकात करने की कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़ें – शाहाबाद की सारी सीटें NDA की झोली में डालेंगे सुनील पांडेय, कहा ‘नीतीश कुमार…’
इस दौरान अपनी यात्रा के दौरान जिलों में आमजनों से प्राप्त समस्याओं को मुख्यमंत्री को सौंपेंगे। इस दौरान कन्हैया ने एक तरफ जहां भाजपा पर जबर्दस्त हमले किये तो दूसरी तरफ बिहार पलायन रोकने और राज्य में नौकरी देने की मांग पर सभी पार्टियों को एक साथ आने का आह्वान भी किया।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: खटारा का जवाब खटारा से, मंत्री मंगल पांडेय ने तेजस्वी को कहा…