रांची: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल अंतर्गत गोंदिया रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस कारण रांची रेल मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को 29 अप्रैल से लेकर मई के पहले सप्ताह तक रद्द किया गया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें।
प्रभावित ट्रेनें इस प्रकार हैं:
ट्रेन संख्या 17005 – हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस 1 मई को हैदराबाद से रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 17006 – रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस 4 मई को रक्सौल से रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 17007 – चर्लपल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस 29 अप्रैल और 3 मई को चर्लपल्ली से रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 17008 – दरभंगा-चर्लपल्ली एक्सप्रेस 2 और 6 मई को दरभंगा से रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 17321 – वास्को द गामा-जसीडीह एक्सप्रेस 2 मई को वास्को द गामा से रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 17322 – जसीडीह-वास्को द गामा एक्सप्रेस 5 मई को जसीडीह से रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 13425 – मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस 3 मई को मालदा टाउन से रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 13426 – सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस 5 मई को सूरत से रद्द रहेगी।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए यात्रा से पूर्व संबंधित स्टेशन, हेल्पलाइन नंबर या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी लेने की सलाह दी है।