धनबादः झारखंड एटीएस टीम ने अवैध हथियार की खरीद-बिक्री मामले की जांच में पिछले दिनों की गई थी, जिसमे सदर थाना क्षेत्र के धैया खटाल स्थित राम अवधेश यादव के आवास पर छापेमारी की गयी थी. छापेमारी के बाद राम अवधेश यादव ने अपनी सफाई दी है.
उन्होंने बताया कि कई वर्ष पूर्व उनके नाम पर मामला दर्ज हुआ था, जिसमें वह बेकसूर साबित हुए. कोर्ट ने उनको बरी कर दिया. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद कई मीडिया संस्थान उन्हें तथा उनके परिजन को टारगेट में लिए हुए है. जबकि उनके पूरे परिवार को ऐसे मामलों से कोई वास्ता नहीं है. इस मामले पर उन्होंने बताया कि सारे मीडिया संस्थान ऐसे किसी भी खबर को प्रकाशित करने से पहले पूरी जांच करें, ताकि उनके मान सम्मान को ठेस ना पहुंचे.
हथियार की अवैध बिक्री को लेकर हुई थी छापेमारी
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए उमेश यादव नामक व्यक्ति से उनका कोई भी संबंध नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा कि वह उनका भतीजा है. परंतु साथ में यह भी बताया कि पारिवारिक रूप से वह लोग अलग-अलग है. ऐसे में उसके किसी भी कार्य की जवाबदेही और जिम्मेवारी उन पर नहीं है. उन्होंने अपने परिवार के अन्य लोगों का इस मामले में से जोड़े जाने पर दुःख व्यक्त किया.
हाल ही में रांची की एटीएस टीम ने सदर थाना क्षेत्र के धैया स्थित खटाल में छापेमारी की थी, जहां से हथियार खरीद-बिक्री के मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया था. इसमें एक व्यक्ति शम्मी कपूर को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. जबकि उमेश यादव को एटीएस टीम अपने साथ लेकर गई है.
रिपोर्ट-राज कुमार