मोकामा : बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में तमाम दल अपने-अपने तरफ से तैयारी में जुट गई है। चुनाव को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की तरफ से भी कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है। इसी क्रम में मोकामा में बाबा चौहरमल का मेला लगा हुआ है। लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के जीजा और जमुई सांसद अरुण भारती मेले के तमाम तैयारियों का खुद से जायजा ले रहे हैं।
Highlights
बाबा चौहरमल का आशीर्वाद हमारे पूरे परिवार पर है – सांसद अरुण भारती
इसी क्रम में जमुई से सांसद अरुण भारती ने न्यूज 22स्कोप से खास बातचीत करते हुए कहा कि बाबा चौहरमल का आशीर्वाद हमारे पूरे परिवार पर है। उनके आशीर्वाद से आज चिराग पासवान लोगों का सेवा कर रहे हैं और हम यही चाहते हैं उनका आशीर्वाद हमेशा हम सबों पर रहे। बिहार चुनाव को लेकर अरुण भारती ने कहा कि बिहार में हमलोग भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं। साथ ही भारती ने कहा कि जो लोग सीएम नीतीश कुमार के सेहत पर सवाल उठाते हैं उन लोगों के घर में भी बुजुर्ग गार्जियन है। उनके बारे में भी सोचना चाहिए। नीतीश कुमार बिल्कुल स्वस्थ हैं और कुशल हैं और बिहार का सेवा कर रहे हैं। प्रगति यात्रा को दौरान हम उनके साथ रहे। जमुई के तमाम जगह घूमे थे। कहीं से कुछ ऐसा नहीं लगा था कि वह बिल्कुल अस्वस्थ हैं, बिहार की जनता की सेवा कर रहे हैं।
यह भी देखें :
जिस प्रकार से हमारा लोकसभा में स्ट्राइक रेट रहा, वहीं विधानसभा में भी रहेगा – जमुई सांसद
अरुण भारती ने बात करते हुए यह भी कहा कि जिस प्रकार से हमारा लोकसभा में स्ट्राइक रेट रहा, वहीं स्ट्राइक रेट हम विधानसभा में भी करेंगे। साथ ही अरुण भारती ने यह भी कहा कि कार्यकर्ताओं को उदास होने की आवश्यकता नहीं है। जो भी हमारे पुराने कार्यकर्ता हैं जिन्होंने संकट के समय में पार्टी को मजबूती दी है। उन्हें विधानसभा में पूरा मौका दिया जाएगा। बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर भी भारती ने कहा कि कुछ घटनाएं हुई है। खासकर, पासवान जाति के लोगों के साथ हुई है। लेकिन उस पर बिहार सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार किया है और कठोर सजा देने के लिए अधिकारियों ने अस्वस्त भी किया है। जब हमने पूछा लोजपा कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो अरुण भारती ने कहा कि आने वाला समय में तय कर लिया जाएगा। हमें उम्मीद है कि शीर्ष नेतृत्व और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलकर इन तमाम फैसलों को भी आसानी से सुलझा लेंगे।
यह भी पढ़े : Breaking : JDU प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई बड़ी बैठक…
अंशु झा की रिपोर्ट