संपादक एस के राजीव की कलम से
पटना: Bihar की राजनीति में प्रति दिन कुछ न कुछ नए खेल होते रहते हैं। इसी के तहत बिहार में फिर एक नेता ने जाति के नाम पर अपनी राजनीति साधने की कोशिश की है। अपने आप को पान समाज का नेता कहने वाले आई पी गुप्ता ने राजधानी पटना के गांधी मैदान में एक रैली का आयोजन कर यह संदेश देने की कोशिश की है कि पान, तांती, तंतवा समाज के लोग अपने आरक्षण के लिए वोट करेगा और अपने अधिकार के लिए लड़ाई भी लड़ेगा। ऐसा ही कुछ खेल हुआ था 1990 के दौर में जब लालू प्रसाद यादव ने इसी तरह से जाति का बीज बो कर Bihar पर हुकूमत किया था।
यह भी पढ़ें – मुर्शिदाबाद हिंसा BJP और RSS का एजेंडा, कांग्रेस सांसद ने कहा…
अब खुद को पान समाज का हीरो कहने वाले आई पी गुप्ता भी लालू यादव की चाल चल पड़े हैं और Bihar को एक बार फिर से जातिय द्वेष की आग में झोंकने की कोशिश में जुट गए हैं। हालांकि बिहार इस दौर से आगे निकल चुका लेकिन आरक्षण के नाम पर जातिय विद्वेष का जहर बो कर सामाजिक समरसता को समाप्त करने की यह कोशिश क्या वाकई में रंग लायेगा ये तो आने वाला चुनाव का परिणाम ही बताएगा। इस आड़ में आई पी गुप्ता खुद को पान समाज का हीरो बनाने की जुगत में जरुर लगे हुए हैं। Bihar Bihar
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- स्वास्थ्य सेवा और दवा वितरण में Bihar अग्रणी राज्य, सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध हैं 611 तरह के…