Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

India गठबंधन में बन गई बात? लंबी बैठक के बाद मुकेश सहनी समेत कांग्रेस ने कहा…

पटना: महागठबंधन (India गठबंधन) के घटक दलों की लंबी बैठक के बाद एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस किया गया। प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि 20 वर्षों से बिहार में एनडीए की सरकार है, केंद्र में 11 की सरकार है। हम तो पूछते हैं कि आपलोग बिहार के लिए क्या किया है। पिछले 10-12 वर्षों से बिहार में स्थिर सरकार नहीं है। बैठक में हमलोगों ने चर्चा की है कि हमलोग इन्हीं मुद्दों को लेकर जनता के बीच में जायेंगे। हमलोग महागठबंधन की गरीबों की सरकार बनायेंगे। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव लगातार एनडीए की सरकार पर हमलावर रहे। India  India  India India India India 

India गठबंधन के समन्वय समिति का तेजस्वी करेंगे नेतृत्व

वहीं दूसरी तरफ प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि आज की बैठक में इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों ने अपनी बातें रखीं। इंडिया गठबंधन यूनिटी और क्लेअरीटी के साथ चुनाव लड़ेगा। हमारे पास मुद्दे पारदर्शी हैं और हम जनता की आवाज बन कर जनता के मुद्दों पर मोदी जी से सवाल करेंगे। हम न तो मोदी -अमित शाह को मुद्दों से भटकने देंगे और न ही मीडिया को भटकने देंगे।

यह भी पढ़ें – महागठबंधन की सरकार में VIP के मुकेश सहनी बनेंगे डिप्टी सीएम, पहुंचे बैठक में…

मुद्दों पर प्रोग्राम क्या बनेगा, कैसे बनेगा, घोषणा पत्र संयुक्त रूप से कैसे बनेगा, पार्टियों के राज्य में हरेक स्तर पर समनव्य कैसे होगी, वोटर लिस्ट में धांधलियों को कैसे कंट्रोल करेंगे इन मुद्दों पर चर्चा की गई। सभी चीजों पर रुपरेखा और क्रियान्वयन को मजबूती देने में इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति बनाई गई है जिसका नेतृत्व तेजस्वी यादव करेंगे और समय समय पर हमारी टीमें बैठकें करेंगे। हम चुनाव के दौरान जनता के मुद्दों को लेकर जनता की हित के लिए जनता की सरकार बनाने के लिए महागठबंधन आगे बढेगा।

मान गए VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी

इस दौरान VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि गांवों में हमारे गरीब किसान समेत सारी जनता को अहसास है कि बिहार में कोई भी सरकारी काम बिना पैसा के नहीं होता है। बिहार में भ्रष्टाचार इतना है कि एक छोटे से छोटा काम बिना पैसे के नहीं होता है। यहां हम सब लोग बिहार के हैं और सबका उद्देश्य होना चाहिए कि बिहार आगे कैसे बढ़े। आज गुजरात कितना आगे बढ़ गया। India  India  India India  India  India  ndia 

आज एनडीए के सभी नेता 20 वर्ष पहले क्या हुआ सिर्फ ये बातें बोलते हैं लेकिन पिछले 20 वर्षों की चर्चा नहीं करते हैं लेकिन हम उनसे बहस के लिए तैयार हैं। अगर हिंदुस्तान में कभी मेडल देने की बात हो तो सारे गलत कामों के लिए भाजपा को मेडल बनेगा। मैं अपने अधिकार के लिए और राज्य के विकास के लिए लड़ने वाला हूं। मैं पहला व्यक्ति हूं जो एनडीए में रहते हुए उत्तर प्रदेश में योगी-मोदी का विरोध किया था।

यह भी पढ़ें – पुलिस कर सकती है RJD विधायक रीतलाल यादव की संपत्ति जब्त, SSP ने कहा…

इस दौरान जब पत्रकारों ने सीएम फेस को लेकर सवाल किया तो कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि इसका जवाब मैंने पहले ही दे दिया है। इंडिया गठबंधन में चुनाव को लेकर योजना बनाने, जनसंपर्क करने, सीट शेयरिंग पर अंतिम फैसला लेने समेत अन्य तमाम चीजों के लिए एक समन्वय समिति बनाई गई है जिसकी अध्यक्षता तेजस्वी यादव करेंगे। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सभी नेताओं ने सीएम फेस के सवाल पर सीध जवाब देने से बचते नजर आये।

वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि अब जो समिति बनी है उसकी अध्यक्षता की जिम्मेदारी मुझे मिली है। अब चिंता करने की जरूरत नहीं है, चिंता भाजपा के लोगों को करने की जरूरत है। इस दौरान पत्रकारों के बार बार पूछे जाने पर तेजस्वी ने मजाकिया लहजे में कहा कि सब बात एक ही दिन बता देंगे क्या, ‘थोड़ा इंतजार का मजा लीजिये।’

वहीं एनडीए छोड़ने का एलान करने के बाद महागठबंधन में शामिल होने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि अभी बैठक हुई है, पारस जी के मामले में भी बातचीत होगी। जब अंतिम फैसला लिया जायेगा तो आपलोगों को भी बता दिया जायेगा।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  बेतिया : JDU MP सुनील कुमार ने नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल का किया औचक निरीक्षण…

पटना से महीप राज की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe