Friday, August 8, 2025

Related Posts

दबंग का दबंगई, मासूम बच्चे की सिर पर कांटी से हमला कर की हत्या

बेगूसराय : बेगूसराय में एक बार फिर दबंग का दबंगई देखने को मिला। दबंगों ने जमीनी विवाद के कारण एक मासूम बच्चे की सिर पर कांटी से हमला कर के हत्या कर दी। मासूम बच्चे की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं बच्चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र के चकबल्ली गांव की है। मृत मासूम बच्चे की पहचान चकबल्ली गांव के रहने वाले अनमोल सिंह का पुत्र गोलू कुमार के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि गांव के ही रहने वाले दबंग व्यक्ति के साथ पिछले पांच वर्षों से जमीन विवाद चल रहा है। उसे जमीन विवाद को लेकर कई बार जान से मारने की धमकी भी गांव के रहने वाले दबंग के द्वारा दिया गया था।

घर से बिस्किट खरीदने गया था गोलू, फिर कर दी निर्मम हत्या

परिजन ने बताया कि आज जब सुबह नौ बजे बच्चा गोलू कुमार अपने घर से बिस्किट खरीदने के लिए दुकान गया था। इस दौरान गांव के ही रहने वाले दबंग बालकृष्ण सिंह के द्वारा मेरे पुत्र के सिर पर कांटी से हमला करके निर्मम तरीके से हत्या कर दी। पिता ने कहा कि साथ ही मुझे भी मारा और बच्चे को गोद में दिया और बोला कि लो तुम्हारा बेटा मर गया है। उन्होंने बताया है कि मेरे बेटे को सिर पर कांटी से हमला कर हत्या कर दी। उन्होंने यह भी बताया है कि मारने वाला व्यक्ति बालकृष्ण सिंह सीआरपीएफ का जवान है और वह छुट्टी में अपने घर आया हुआ है।

यह भी देखें :

पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर दी शुरू

उन्होंने यह भी बताया है कि पिछले पांच सालों से मेरे जमीन को जबरन कब्जा किए हुए हैं। फिलहाल इस घटना की सूचना परिजनों के द्वारा रिफाइनरी थाना पुलिस को दी है। परिजनों का कहना है कि आरोपी के द्वारा ही मृत बच्चे को सौंप दिए है। मौके पर रिफाइनरी थाने के पुलिस पहुंचकर मासूम बच्चे का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

यह भी पढ़े : Begusarai में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या…

अजय शास्त्री की रिपोर्ट

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe