Hazaribagh : हजारीबाग जिले के झील क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे हुआ, जब स्थानीय लोगों ने जय प्रकाश उद्यान पश्चिमी वन प्रमंडल के स्थाई पौधशाला के समीप दो युवकों का शव बरामद किया गया। दोनों की उम्र लगभग 28 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। शवों के पास एक क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल भी बरामद हुई, जिससे प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत होता है।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics : विवादित बयान के बाद मंत्री हफीजूल हसन की सफाई, “हर धर्म का सम्मान, नफरत के खिलाफ हूँ”

Hazaribagh : बड़ी संख्या में जुटी लोगों की भीड़
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह हादसा रात लगभग 2:30 बजे के आस पास हुआ होगा। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद काफी देर तक कोई सहायता नहीं मिली, जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। अगर समय पर अस्पताल पहुंचाया गया होता, तो शायद दोनों की जान बचाई जा सकती थी।
ये भी पढ़ें- Hazaribagh Accident : दनुआ घाटी बनी दानव घाटी, दो भारी वाहनों में जोरदार टक्कर…

सुबह के समय जब बड़ी संख्या में लोग झील के क्षेत्र में सैर के लिए पहुंचे, तो उन्होंने दो शवों को देखा तब पुलिस को सूचना दी। शुरू में कई लोगों को यह हत्या का मामला लगा, लेकिन जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हुई कि यह एक दुर्घटना है।
घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा।
ये भी पढ़ें- Giridih Accident : ट्रक और कार में भीषण टक्कर, एक की मौत 5 घायल, कार के उड़े चिथड़े…
पुलिस ने बताया कि मृत मिले एक युवक की पहचान हो गई है जिसका नाम विशाल केसरी है और वह दी विवाह एवं अन्य पार्टी से जुड़े इवेंट मैनेजमेंट का काम करता था। वह हजारीबाग लेपो रोड नियर लक्ष्मी सिनेमा हॉल का रहने वाला है।

मृतकों की पहचान होते ही परिजनों को सूचित किया जाएगा। स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम मामले की पूरी जांच में जुट गई है। दुर्घटना के वास्तविक कारणों की पड़ताल की जा रही है, और यह भी देखा जा रहा है कि कहीं कोई अन्य संदेहास्पद तत्व इस मामले में शामिल तो नहीं हैं।
इस हृदयविदारक घटना ने झील क्षेत्र के लोगों को स्तब्ध कर दिया है। स्थानीय लोगों ने इस क्षेत्र में रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग की है, जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके।
शशांक शेखर की रिपोर्ट–
Highlights