संजय दत्त की नानी जद्दनबाई का महल, जिसे देखने विदेश से भी आते हैं लोग, अब जमींदोज होने का इंतजार

गया : बिहार के गया में फिल्म अभिनेता संजय दत्त की नानी जद्दनबाई हुसैन का महल आज भी मौजूूद है। इसकी प्रसिद्धी इतनी है कि इसे देखने न सिर्फ देश के राज्यों से लोग आते हैं बल्कि इनकी कलाकारी की मुरीद रहे पीढी के लोग विदेशों से भी आते हैं। ठुमरी की प्रसिद्ध नृत्यांगना जद्दनबाई हुसैन को कौन नहीं जानता। जिन्होंने नृत्य संगीत के अलावे फिल्म अभिनेत्री और देश की पहली महिला गायिक के रूप में भारतीय हिन्दी सिनेमा के क्षेत्र में अपनी ऐतिहासिक छाप छोड़ी है।

goal

संजय, नरगिस और जद्दन यह 3 ऐसे नाम हैं जो एक दूसरे से परिवारिक ताल्लुकात रखते हैं

संजय दत्त, नरगिस दत्त और जद्दनबाई हुसैन यह तीन ऐसे नाम हैं जो एक दूसरे से परिवारिक ताल्लुकात रखते हैं। हिंदी सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री नरगिस की मां जद्दनबाई थी। वहीं, सिने स्टार संजय दत्त भी कई बार कह चुके हैं कि उन्हें गया से बड़ा लगाव है। गया में उनका ननिहाल भी है। अपनी नानी जद्दन बाई के महल को देखने संजय दत्त गया डायट को भी आ चुके हैं। हालांकि, गया डायट में रहे नानी जद्दन बाई के महल को संरक्षित करने की दिशा में उन्होंने ठोस प्रयास नहीं किया। नतीजतन आज जद्दनबाई का महल जर्जर और जीर्ण शीर्ण हालत में आ गया है। यही स्थिति बनी रही तो महल को पूरी तरह से ध्वस्त करने की नौबत आ सकती है।

जद्दनबाई का महल गया शहर के पंचायती अखाड़ा में डायट परिसर के बीचों बीच धरोहर के रूप में है

जद्दनबाई का महल गया शहर के पंचायती अखाड़ा में डायट परिसर के बीचों बीच धरोहर के रूप में है, जिसे संरक्षित करने की जरूरत है। कुछ लोग जद्दन बाई हुसैन के महल का जीर्णोद्धार कर संगीत विद्यालय खोलने की बात करते हैं, ताकि महल का अस्तित्व भी बना रहे। वहीं, कुछ इस धरोहर को संरक्षित कर रखे जाने की बात बताते हैं। सरकार द्वारा नए योजना के तहत करीब 9.5 करोड़ रुपए की राशि से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तहत शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए कई भवन बनाने की रूपरेखा भी तैयार कर ली गई है। इसके पहले भी महल के चारों ओर कई नए भवनों का निर्माण हो चुका है। ताबड़तोड़ निर्माण को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि इस महल का अस्तित्व अब खतरे में आ गया है।

यह भी देखें :

YouTube thumbnail

जद्दनबाई हुसैन का जन्म यूपी के बनारस में वर्ष 1892 में हुआ था

फिल्म अभिनेता संजय दत्त की नानी जद्दनबाई हुसैन का जन्म यूपी के बनारस में वर्ष 1892 में हुआ था। बनारस में जन्म लेने वाली जद्दनबाई हुसैन की प्रसिद्धी का बड़ा संबंध बिहार के गया से रहा। जानकार बताते हैं कि उनकी सफलता और दबदबे की पटकथा पूरी तरह से बिहार के गया से ही जुड़ी हुई है। तब गया कोलकाता, बनारस और मुंबई की तरह नृत्य संगीत का बड़ा केंद्र होता था। गया आने के बाद जद्दनबाई गया घराने से जुड़ी थी। गया घराने से जुड़ने के बाद वह हर क्षेत्र में पारंगत होती चली गई। गया का जहां आज पंचायती अखाड़ा है वह कभी दौलताबाद नाम से राजवाड़ा था। उस रजवाड़े के जफर नवाब संगीत प्रेमी थे। जद्दनबाई को जफर नवाब का प्रश्रय मिला। जफर नवाब इतने बड़े संगीत प्रेमी थे कि उन्होंने अपनी हवेली के बीच में जद्दनबाई के लिए एक हवेली दे दी। जहां आज वर्तमान में डायट के भवन मौजूद हैं और इसके बीच आज भी जद्दनबाई का महल खड़ा है।

बनारस, कोलकाता, मुंबई के अलावा गया नृत्य संगीत का बड़ा केंद्र होता था

उस समय बनारस, कोलकाता और मुंबई के अलावा गया नृत्य संगीत का बड़ा केंद्र होता था। जद्दनबाई गया घराना से जुड़ी थी। जद्दनबाई के महल में उनके ठुमरी गायन नृत्य के कद्र करने वालों में रईस और प्रसिद्ध राजा रजवाड़े के वंशज होते थे। जद्दन बाई की ठुमरी गायन के हर कोई मुरीद थे। गया से ही जद्दनबाई के कोलकाता मुंबई के रास्ते खुले और फिर नृत्य संगीत ही नहीं बल्कि अभिनेत्री के रूप में भी चर्चित हुई। वह पहली महिला संगीतकार के रूप में जानी गई। आज जद्दनबाई का महल जिस हालत में है कभी वहां जद्दन बाई के ठुमरी नृत्य और संगीत की गूंज हुआ करती थी। आज इस धरोहर भी अस्तित्व खोने का कगार पर पहुंचता जा रहा है।

वर्ष 1986 से महल को देख रही है और देखभाल भी कर रही है – उर्मिला देवी

डायट में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के रूप में काम करने वाली उर्मिला देवी बताती हैं कि वर्ष 1986 से महल को देख रही है और देखभाल भी कर रही है। तब यह महल काफी सुंदर था। लेकिन धीरे-धीरे इसकी हालत जीर्ण शीर्ण हो गई है। इसे बचा लिया जाता तो अच्छा होता। जद्दनबाई के इस महल में राजा रजवाड़े उनके ठुमरी गायन संगीत को देखने सुनने आते थे। आज इस महल को देखने विदेश से भी लोग आते हैं।

यह भी पढ़े : हेलो सर.. मेरे फैक्ट्री में आग लग गई है जल्दी से दमकल को भेजिए, किया गया Mock Drill…

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Video thumbnail
झारखंड के अंचलों में अमीनों की कमी, अब प्रशिक्षण के बाद खुलेगा बहाली का रास्ता
03:25
Video thumbnail
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने दिया नियुक्ति पत्र, संविदा कर्मियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण
11:22
Video thumbnail
स्कूली शिक्षा निदेशक ने स्वीकारा स्कूलों में है शिक्षकों की कमी, क्या बताया आगे जानिये
05:05
Video thumbnail
स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने क्या कहा 'राम दास सोरेन अंसारी' मतलब समझे... #Shorts | 22Scope
00:41
Video thumbnail
करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष की हत्या पर JMM का पलटवार, कानून व्यवस्था को लेकर क्या बोले JMM प्रवक्ता
05:52
Video thumbnail
शरीयत वाले बयान पर घिरे झारखंड सरकार के मंत्री, सांसद मनीष जायसवाल ने बयान पर दी कड़ी प्रतिक्रिया
03:48
Video thumbnail
सिदगोड़ा में स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने संविदा कर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटा | #shorts
00:25
Video thumbnail
8 नक्सलियों को मार गिराने में कैसे सफल रही पुलिस, क्या रही रणनीति, जानिये पूरी कहानी | Bokaro
12:11
Video thumbnail
करणी सेना के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष की हत्या के बाद सरकार को करणी सेना की चेतावनी...
04:59
Video thumbnail
आईआईटी आईएसएम धनबाद में टेक्नोलॉजी ट्रांसलेशन रिसर्च पार्क की मिली मंजूरी | Jharkhand News | 22Scope
03:05