Thursday, August 14, 2025

Related Posts

Jamshedpur: राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Jamshedpur: राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं झारखंड प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैली है। इस घटना के बाद करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने डिमना रोड और नेशनल हाईवे-33 को जाम कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, राजपूत करणी सेना के उपाध्यक्ष पर हमला जमशेदपुर के एक भीड़भाड़ वाले इलाके में हुआ, जहां विनय सिंह किसी निजी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। हमलावरों ने घात लगाकर घटना को अंजाम दिया। जैसे ही विनय सिंह अपनी गाड़ी से उतरे, उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

Jamshedpur: बाइक सवार हमलावर ने दिया घटना को अंजाम

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावर बाइक पर सवार थे और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। मृतक विनय सिंह करणी सेना के तेजतर्रार नेता माने जाते थे और राज्य भर में उनकी सक्रियता काफी थी। उनकी हत्या को राजनीतिक और संगठनों के बीच बढ़ते तनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है, हालांकि पुलिस अभी तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है।

Jamshedpur: खेत के पास मिला शव

पुलिस ने बताया कि राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह का शव बालिगुमा में नेशनल हाईवे से लगभग ढाई सौ मीटर दूर एक खेत के पास मिला है। उनके शव के पास से एक देसी पिस्तौल और एक स्कूटी भी बरामद हुई है। विनय सिंह का मोबाइल भी मिला है। पुलिसकर्मी ने बताया कि पुलिस को सूचना दी गई थी कि विनय सिंह सुबह 11:30 बजे घर से निकले थे। उनका कुछ पता नहीं चल रहा है। उनके फोन के लोकेशन के आधार पर पुलिस ने पता लगाया तो लोकेशन बालीगुमा में मिला। इसके बाद उनका शव बरामद हुआ।

Jamshedpur: मामले की जांच में जुटी पुलिस

मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। सीनियर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और हमलावरों की तलाश की जा रही है। वहीं विनय सिंह की संदिग्ध हालात में हत्या के बाद क्षत्रिय समाज और करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने डिमना चौक और एनएच-33 को जाम कर दिया।

लाला जबीन की रिपोर्ट

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe