Jamshedpur : जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र के खड़िया बस्ती स्थित तिर्की गार्डन के पीछे क्रिकेट मैदान में 19 अप्रैल को हुई कारपेंटर नन्कु लाल की हत्या की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो युवक को गिरफ्तार किया है।
Highlights
ये भी पढ़ें- Babulal Marandi ने सीएम के विदेश दौरे पर उठाया सवाल-“घूमने गए हैं सीएम, जनता की कमाई को कर रहे बर्बाद”

Jamshedpur : पुरानी रंजिश के कारण की गई थी हत्या
इसके साथ ही हत्या में प्रयुक्त हथियार सहित कई सामान भी बरामद कर लिया गया है। पूछताछ में पता चला कि हत्या की इस घटना में एक अन्य युवक भी लिप्त है। पुलिस इस युवक की तलाश में छापामारी कर ही है। शुरुआती जांच में हत्या का मुख्य कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Gumla Accident : दर्दनाक सड़क हादसा: बाइक और स्कूटी की टक्कर में पादरी की मौत, पत्नी समेत दो छात्र घायल…
मामले में पुलिस ने खड़िया बस्ती के ही रहने वाले कृष्ण सिंह उर्फ लल्ला और उलीडीह के ही डिमना रोड स्थित स्वर्ण रेखा प्रोजेक्ट निवासी जसबीर सिंह को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक देसी कट्टा, दो कारतूस, एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल और मृतक का रियल मी कंपनी का स्क्रीन टच मोबाइल फोन बरामद किया है।

ये भी पढ़ें- झारखण्ड आएं, हम निवेश के लिए तैयार हैं, बार्सिलोना में CM Hemant Soren ने की प्रवासी भारतीय व्यवसायियों से मुलाकात…
बीच मैदान में गोली मारकर कर दी हत्या
बताया जा रहा है कि कृष्णा सिंह उर्फ लल्ला से नन्कु लाल का किसी मामले को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद के वजह से दोनों के बीच कई बार मारपीट की घटना भी हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें- Dhanbad ED Raid : धनबाद डीटीओ और रजिस्टार के आवास पर ईडी की छापेमारी से मची हड़कंप…
इसी दौरान 19 अप्रैल की रात को लल्ला और जसबीर क्रिकेट मैदान में बैठ कर दारू पी रहे थे। तभी उन्हें नन्कु लाल वहां पर दिख गया। जिसके बाद इन दोनों ने नन्कु लाल को दबोच लिया और गोली मार कर उसकी हत्या कर दी। बताते हैं कि कृष्णा सिंह और जसबीर सिंह दोनों क्रिकेट मैदान में अक्सर अड्डेबाजी करते थे। घटना 19 अप्रैल की रात को ही अंजाम दे दी गई थी।
लाला जबीन की रिपोर्ट–