गया : गया में बुधवार की देर रात लहसुन व्यापारी को अज्ञात तीन से चार की संख्या में रहे अपराधियों ने गोली मार दिया। इसके बाद वह बुरी तरह से घायल हो गए, जिसे पुलिस ने इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल (MMH) में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक बताते हुए पटना रेफर कर दिया। लहसुन व्यापारी की पहचान डेल्हा निवासी विजय प्रसाद के रूप में हुई है जबकि साथ में रहे ड्राइवर से भी मारपीट किया, उसे भी मामूली चोटे आई है। ड्राइवर का नाम नितेश कुमार गुप्ता जो दोनों आपस में दामाद और ससुर लगते है। घायल विजय कुमार गया शहर के व्यापारी प्रमोद लडडू भंडार के बड़े भाई के साधु बताए जाते हैं।
Highlights
बाराचट्टी थाना क्षेत्र के छिनारी पुल के पास की है
दरअसल, यह मामला बीती देर रात बाराचट्टी थाना क्षेत्र के छिनारी पुल के पास की है। जब लहसुन व्यापारी विजय प्रसाद अपने दामाद के साथ लहसुन लोड कर गया से टाटा जा रहे थे। ड्राइवर नितेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बाराचट्टी थाना क्षेत्र के छिनारी पुल के पास उसकी गाड़ी पंचर हो गई। जब गाड़ी पंचर बनाने के बाद जब जाने लगे तभी जंगल से तीन से चार की संख्या में रहे अपराधी निकले और लूटपाट करने लगे। जब लूटपाट का विरोध किया गया तो विजय प्रसाद को तीन गोली मार दी। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए। इस दौरान मेरे साथ भी मारपीट किया गया।
यह भी देखें :
गंभीर स्थिति देखते हुए किया गया पटना रेफर
वहीं मौके पर पहुंची 112 की टीम ने घायल को स्थानीय अस्पताल में लाया गया जहां से मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां आज गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की में जुट गई है और एक विशेष टीम गठित कर अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़े : NH पर बस हादसा, रिटायर्ड BSF जवान की पत्नी की मौत
आशीष कुमार की रिपोर्ट